Listen

Description

How can being single prove fatal for you?

अकेला रहना कभी भी अच्छा नहीं हो सकता है। लोगों से मिलजुल कर रही है साथ में रहिए ।

सिंगल फैमिली, सिंगल मदर, सिंगल फादर, सिंगल पेरेंट पता नहीं लोगों के अंदर यह क्या हो गया है कि सभी लोग अकेला क्यों रहना चाहते हैं । साथ रह लोगे तो कोई दिक्कत है ।

हम सभी स्पॉट कास्ट एपिसोड में यह जानने की कोशिश करेंगे की साथ रहना किसी के भी साथ रहना पर एक ग्रुप में रहना साथ रहना बहुत ज्यादा जरूरी है अकेले रहकर आप अपने आप के साथ गलत करोगे अच्छी बात बिल्कुल भी नहीं है दुनिया में ऐसा कोई भी चीज नहीं है कि वह अकेला है और समृद्ध है अच्छा है ऐसा हो ही नहीं सकता आप थोड़ा अपने ऊपर ध्यान दीजिए अपनी बातों पर ध्यान दीजिए अपने व्यवहार पर ध्यान दीजिए थोड़ा सा जो है ना यह सोचिए कि क्या अकेला रहकर अपने वह काम कर लिया जो एक्चुअली होना चाहिए था जो सच में होना चाहिए था थोड़ा सा ध्यान दीजिए कि अकेला रहकर जो है ना कोई भी आदमी खुश नहीं रह सकता है थोड़ा सा ध्यान दीजिए कि अगर आप लोगों के साथ मिलकर रहते हैं ना वह सबसे अच्छा एक्सपीरियंस होगा सबसे अच्छा व्यवहार होगा ।

भारत में अभी भी बहुत सारे ऐसे लोग हैं ना जो अकेला रहना चाहते हैं तो सिंगल पैरंट सिंगल फैमिली को अच्छा मानते हैं भारत में फिलहाल यह चीज जो है ना वह प्रचलन में आ चुका है थोड़ा ध्यान दीजिए अपने ऊपर भी थोड़ा सा यह ध्यान दीजिए कि आप सब ठीक से रहे एक झूठ होकर रहें क्योंकि एकता में शक्ति है ।
बाकी सभी की सभी बातें हम इस पॉडकास्ट एपिसोड में जानेंगे आगे आप इस एपिसोड को सुनेंगे जानेंगे पहचानेंगे और आप हमेशा हमारे साथ बने रहेंगे इसके लिए आपको Like comment share subscribe follow 5 star rating जरूर से जरूर कीजिएगा और आप हमेशा हमारे साथ बने रहिएगा ।