Listen

Description

How are my tastes changing the way I look at people in life?

खुद का बनाया हुआ खाना भी अब बहुत अच्छा लगने लगा है दूसरों की अपेक्षा चाहे वह मेरी मम्मी ही क्यों ना हो चाचा ही क्यों ना हो दादी ही क्यों ना हो बहन ही क्यों ना हो ।

भारत में प्रदूषण को देखते हुए भी मुझे कई ऐसे विचार आ चुके हैं जिससे मुझे ऐसा लगता है कि प्रदूषण कहीं ना कहीं हमारी वजह से ही हो रहा है मेरे वजह से ही हो रहा है बहुत बड़ा कारण मैं ही हूं की प्रदूषण पर्यावरण में हो रहा है और बहुत बड़े पैमाने पर हो रहा है ।

लोगों के जीवन को देखते हुए उसको अपने आप से टटोलत हुए ऐसा लगने लगा है कि अब जो है ना वह जीवन में बहुत सारी ऐसी ऐसी चीज आ चुकी है जो कि अब मुझे पसंद नहीं है पर हां बचपन में एक समय ऐसा था जहां पर मुझे वह चीज बहुत ज्यादा पसंद थी अब नहीं है उतनी बार हां पहले बहुत ज्यादा पसंद थी ।

हम सभी स्पॉट कास्ट एपिसोड में जानने की कोशिश करेंगे कि फिलहाल जो हमारा स्वाद है ना जीवन के प्रति वह कैसे बदल रहा है सिर्फ खाने का स्वाद ही बदल रहा है या फिर कुछ और भी है ठीक है क्योंकि बहुत सारी ऐसी ऐसी चीज हैं ना जो कि हमें आज भी वैसी ही दिखती है जैसे आज से 10 15 साल पहले दिखती थी पर जो लगाव है ना वह आज नहीं रहा जो 10 साल पहले था ठीक है बदलाव हो रहा है पर्यावरण में भी बदलाव हो रहा है जीवन में भी बदलाव हो रहा है पर हां अभी जो है फिलहाल अपने आप पर ध्यान देना मैं प्रारंभ कर दिया है कोशिश करता हूं कि हां उसमें सभी का भी ख्याल रख लो कोशिश करता हूं कि सभी का ठीक से आधार करूं और सभी को पसंद भी करूं सभी के साथ जुड़कर रहूं कोशिश है ।


बाकी की सभी की सभी बातें हम सब इस पॉडकास्ट एपिसोड में जानेंगे तो आप हमारे सपोर्ट कास्ट एपिसोड हमारे चैनल से जुड़ जाइए और हमारे चैनल को लाइक कमेंट शेयर सब्सक्राइब फॉलो फाइव स्टार रेटिंग जरूर से जरूर दे दीजिएगा और आप हमेशा बने रहिएगा हमारे चैनल से भी जुड़ जाइए जल्दी से जल्दी !