Listen

Description

How should a teacher ensure that a student becomes good at studies and concentrates on his studies?

पॉडकास्ट एपिसोड में हम यह देख रहे होंगे लाइव की टीचर कैसे स्टूडेंट को पढ़ रहा है पढ़ते वक्त वह कौन-कौन सी बातें कह रहा है क्योंकि सारी की सारी बातें उसे स्टूडेंट के हिसाब से की बच्चा कम से कम पढ़ पाए चाहे कुछ भी हो बच्चा अगर पढ़ाई में सही हो जाएगा तो सब्जी सही हो जाएगा तो टीचर हर उसे चीज को अपना रहा है हर उसे शब्द को बोल रहा है क्योंकि बच्चे के लिए जरूरी है चाहे कुछ भी हो पर बच्चा पढ़े बस मतलब जो है बच्चा को पढ़ने चाहिए।

सिर्फ पढ़ने में विद्यार्थी अच्छा ही हो ऐसा कभी हो नहीं सकता हमें यह ध्यान देना चाहिए शिक्षक को हमेशा ध्यान देना चाहिए कि बच्चा को हम कैसे पटाए हम क्या करें कि बच्चा अच्छे सफलता चीजों को जल्दी याद कर पाए बहुत सारे शार्ट ट्रिक भी बताने चाहिए जिससे बच्चा जल्दी से जल्दी कैलकुलेशन कर सके और बच्चा पढ़ाई में अच्छा हो ही जाए इस चीज को भी सुनिश्चित करना चाहिए ।

कई बार यह देखने को मिलता है कि बच्चे चाहते हैं पढ़ने पर फिर भी पढ़ नहीं पाए क्योंकि कभी ना कभी ऐसा देखने को मिलता है कि शिक्षक के गुस्से के कारण शिक्षक के द्वारा डाला गया प्रेशर बहुत ही अच्छा नहीं होता स्टूडेंट के लिए और फिर स्टूडेंट जो है वह गलत है वह डायरेक्शन को अपने लगता है गलत चीज करने लगता है और वैसे भी बच्चे को अब याद तो नहीं हो रहा पढ़ाई लिखाई हो नहीं रही अच्छी से तो फिर उसकी मां जो है वह गलत कामों की ओर ही लगने लगता है और फिर वह ढिट्ठ के रूप में हमारे सामने प्रस्तुत हो जाता है ।

अगर टीचर इस बात पर ध्यान दें कि हमें बच्चों को पढ़ना है हम हर एक चीज करें जो कि बच्चों के लिए जरूरी है चाहे कुछ भी हो बस बच्चा पढ़ना चाहिए बच्चों का पढ़ने में मन लगना चाहिए तो गारंटी है कि बच्चा जो है वह अच्छे से पढ़ पाएगा फिलहाल आप इस एपीसोड में कुछ ऐसे ही बातों को जानेंगे शिक्षक स्टूडेंट उन्हीं बातों को जानेंगे उनके बीच क्या-क्या बातें हो रही है कैसे पढ़ाई हो रहा है उसे विषय में आप जानेंगे ।

ऐसे ही पॉडकास्ट के लिए आप हमारे साथ जुड़े रहिए लाइक कमेंट शेयर सब्सक्राइब फॉलो फाइव स्टार रेटिंग देते रहिए और हमारे साथ बने रहिए।