Listen

Description

How a teacher helped children learn to study despite forgetting small things ?

जब बच्चे छोटी-छोटी चीजों को भूलने लग जाए हजार बार बताने के बावजूद तब क्या करना चाहिए किस तरीके से उन्हें पढ़ने के लिए प्रेरित करना चाहिए ।

हम सब इस पॉडकास्ट एपिसोड में यह जानने की कोशिश करेंगे कि कैसे बच्चों को एक टीचर पढ़ा रहा होता है और जब उसे यह बात पता चलती है कि बच्चों को छोटी-छोटी बातें याद नहीं है जैसे की इंग्लिश में बनाना केला का स्पेलिंग या फिर अमरूद का स्पेलिंग ; बहुत सारी चीज थी जो कि वह बच्चा भूल चुका था पर फिर भी जो भी हो सकता था वह शिक्षक ने किया और आगे जाकर जरूर है कि वह विद्यार्थी अच्छा करेगा ।

हम कोशिश करेंगे कि इस पॉडकास्ट एपिसोड में हम कई प्रश्नों का उत्तर जाने जैसे की ,

बच्चों को पढ़ना जरूरी क्यों है?
एक शिक्षक बच्चों को कैसे पड़ता है?
बच्चों को कैसे एक शिक्षक ही अच्छे से पढ़ सकता है ?
जब बच्चे घर वालों की बात ना माने तब बच्चे को कैसे पढ़ना चाहिए ?
छोटी-छोटी बातों को भूलने के बावजूद बच्चों को किस तरीके से पढ़ने में मदद करनी चाहिए ?
बहुत सारी चीज याद न रखने के कारण बच्चों के अंदर किसका डर आ जाता है ?
बच्चे कैसे छोटी से छोटी बातों को जल्दी याद कर सकते हैं ?
जब एक शिक्षक देखा है की बच्चों को पढ़ने में दिक्कत हो रही है तो शिक्षक क्या करता है ?
जब बच्चा पड़ता है तो शिक्षक की भूमिका क्या होती है ?
शिक्षक किस तरीके से बच्चे को पढ़ रहा होता है ?
बच्चों को पढ़ने में शिक्षक किस प्रकार मददगार होता है ?
शिक्षक किस तरीके से बच्चों के साथ बातचीत कर रहा होता है पढ़ते वक्त ?

क्या है ना कि बच्चे मन के सच्चे ना तो ऐसा होता ही है कि बच्चे जो है ना बहुत जल्दी किसी चीज को भूल जाते हैं ना खेलना कूदना भी तो है तो उसे चक्कर में बच्चे बहुत जल्दी किस चीज को भूल जाते हैं भूल ही जाते हैं थोड़ा सा हमें या ध्यान देना चाहिए कि बच्चों को हम कैसे किस तरीके से पढ़ाया किस तरीके से उनका मन लगे कि बच्चे पढ़े लिखे किताबों में थोड़ा अपना समय दे और थोड़ा हम भी ध्यान दें कि हम किस तरीके से बढ़ा रहे हैं अगर कोई कमी है तो उसको पूरा करें कोशिश करें कि बच्चे पर हमारा पूरा का पूरा ध्यान हो जैसे यह टीचर उसे बच्चे पर ध्यान दे रहा है बाकी की बातें आप इस पॉडकास्ट एपिसोड में सुनेंगे हम जल्दी मिलेंगे अगले पॉडकास्ट एपिसोड में

अगर आपको मैं पसंद आता हूं मेरी बातें पसंद आती है मैं जो आपके लिए लेकर आता हूं वह अगर आपको पसंद आता है तो जरूर आप हमारे इस चैनल को लाइक कमेंट शेयर सब्सक्राइब फॉलो फाइव स्टार की रेटिंग जरूर से जरूर करें और आप हमेशा बने रहें ।