Listen

Description

How should the end of our life be? Full of happiness or only sorrow?

हम सब इस पॉडकास्ट एपिसोड में यह देखने वाले हैं कि हमारा जीवन कैसा होना चाहिए किस तरीके से इसका समापन होना चाहिए आखिर के समय में हमारे आसपास हमारा वातावरण हमारे साथ रहने वाले लोग कैसे होने चाहिए ।

यहां पर हम कई उदाहरणों से यह जाने की कोशिश करेंगे कि हमारा जीवन और हमारे जीवन का अंत कैसा होगा क्योंकि क्या है ना कि अभी फिलहाल जो भी वातावरण में देखा जा रहा है जो भी हमारे आसपास देखा जा रहा है उसको देखते हुए अगर हम यह कहें कि हमारे जीवन सुख में होगा तो शायद गलत है तो हमें यह खुद ध्यान देना चाहिए कि क्या होगा क्या नहीं होगा किस तरह होगा क्योंकि अगर हमें फर्क पड़ेगा तो हम चीजों पर ध्यान देंगे और हम जो है लोगों के बारे में सोचेंगे हम अपना वातावरण अच्छा बनाएंगे उसे वातावरण में हम हर वह काम करेंगे जिससे हमारे लिए वह वातावरण अनुकूल बन जाए ।

बहुत सारी ऐसी बातें हैं जो कि फिलहाल आम बात बन चुकी है और अभी जो है ना वह बातें नॉर्मल तरीके से सभी के सामने रख दी जाती है पर हां हमें ऐसा ध्यान जो है नहीं देना चाहिए हमें यह ध्यान देना चाहिए कि हम उन सारी की सारी बातों को कैसे ठीक करें क्योंकि सारी की सारी बातें गलत है चाहे वह उसे अस्पताल में हो रहा है जो की कोलकाता में स्थित है । चाहे हमारे पड़ोसी देशों में जो भी चीज हो रहा है जो भी लोगों के साथ हो रहा है जो भी दुर्व्यवहार हो रहा है वह नहीं होना चाहिए था फिर फिर भी कभी हो रहा है और हमें उसे रोकना चाहिए हर वह प्रयास करना चाहिए जिससे वह रुक जाए अच्छा नहीं है गलत बात है ऐसी को ध्यान में रखते हुए मैं इस एपिसोड को रिकॉर्ड किया है और मुझे लगता है कि हां हमें हर एक चीज से फर्क पादना चाहिए हमें ध्यान देना चाहिए और हमें या सोचना चाहिए कि क्या जरूरी है क्यानहीं ।

फिर मिलेंगे हम लोग एक नए एपिसोड में पढा अगर मैं पॉडकास्ट रिकॉर्ड करूं और आप सब सुनकर छोड़ दें तो ऐसा नहीं है ठीक है अपने जीवन में उसको उतरी अपने साथ उसकी रखिए अच्छारहेगा ।

आप सभी का धन्यवाद कि आप हमारे चैनल से जुड़े हुए हैं और आप हमारे पॉडकास्ट एपिसोड को सुनते हैं ऐसे ही अपना प्यार हमें देते रहिए और अपना समय जो है हमें देते रहिए हमारे इस चैनल को लाइक कीजिए कमेंट कीजिए शेयर कीजिए और जिन्होंने नहीं किया है वह लोग सब्सक्राइब करेंगे फाइव स्टार की रेटिंग देंगे और फॉलो भी करेंगे ।