Listen

Description

What are the mistakes children often make while reading books, and how can we as teachers prevent this?

हम सब इस पॉडकास्ट एपिसोड में यह देखेंगे कि एक बच्चा अंग्रेजी की पुस्तक पढ़ रहा है और बहुत सारी गलतियां कर रहा है क्योंकि ना तो उसे बच्चे का पढ़ने पर ध्यान है और ना ही वह बच्चा अच्छे से पढ़ना चाहता है टीचर के लाख समझाने के बावजूद बच्चा समझने को तैयार नहीं है और फिर से वह सारी गलतियों को दोहराता है जो कि उसे नहीं करनी चाहिए थी जो की टीचर के द्वारा कहा जा रहा है कि आप मत कीजिए अगर गलतियां हो रही हैं तो रुक जाइए गलती मत कीजिए गलत शब्दों का उच्चारण मत कीजिए गलत मत पढ़िए किताब को आप मुझे बताइए मैं सही कर दूंगा टीचर का यह कहना है। पर बहुत बार मना करने के बावजूद विद्यार्थी मानने को तैयार नहीं है और फिर भी किताबें वैसे ही विद्यार्थी पढ़ रहा है और आप इस पॉडकास्ट एपिसोड में यह देखेंगे कि शिक्षक किस तरीके से बच्चे को ठीक करता है बच्चे को या कहता है कि आप कैसे पढ़े किस तरीके से पढ़ें क्या-क्या गलतियां आप कर रहे हैं और कैसे उसे गलतियों को ठीक किया जा सकता है ।

शिक्षक बच्चों से गलती न करने के लिए कह रहा है और क्यों कह रहा है ?
शिक्षक बच्चों को किस प्रकार किताब पढ़ने को कह रहा है ?
विद्यार्थी को किस प्रकार से किताबें पढ़नी चाहिए ?
विद्यार्थी को अपने शिक्षक की बात सुनकर किताबें पढ़नी चाहिए ?
विद्यार्थी को शिक्षक की बात सही तरीके से सनी चाहिए और उसका पालन करना चाहिए ?
विद्यार्थी को शब्दों का उच्चारण सही तरीके से करना चाहिए ?
विद्यार्थी को शब्दों का उच्चारण सही तरीके से करना चाहिए शिक्षक जिस तरीके से बता रहे हैं ?
शिक्षक के अनुसार विद्यार्थी को शब्दों का उच्चारण सही तरीके से करना चाहिए ?

हम सभी कई बातों को जानेंगे पहचानेंगे कुछ बातें निम्नलिखित ऊपर लिखी हुई है और बाकी जो है हम सब इस पॉडकास्ट के माध्यम से जानेंगे ।

हम यहां पर कोशिश कर रहे होंगे कि हम सही तरीके से यह समझ पाए यह जान पाए कि विद्यार्थी को क्या-क्या आवश्यकता है होती हैं एक किताब पढ़ते समय शिक्षक को क्या कहना चाहिए किस बात पर ध्यान देना चाहिए और कैसे विद्यार्थी अपना जीवन आगे लेकर चले किताब कैसे पढ़ें ।

जरूर है कि आपको मेरी बातें पसंद आ रही होगी और आप हमारे इस पॉडकास्ट चैनल को लाइक कमेंट शेयर सब्सक्राइब फॉलो फाइव स्टार रेटिंग देंगे और आप हमेशा हमारे साथ बने रहेंगे और लोगों को भी हमारे बारे में बताएंगे ।