Listen

Description

How ignorance can deprive a person of many great successes ?

How ignorance will deprive you of great success and your foolish behavior will never help you, will never be able to support you ,

इस पॉडकास्ट एपिसोड में हम यही देखेंगे की बहुत सारे लोग ऐसे होते हैं जो कि अपने बेवकूफी के कारण कुछ ऐसी चीजों का कारण बनते हैं जो की होना नहीं चाहिए था जो की हो नहीं सकता था सिर्फ ज्ञान नहीं होने के कारण वह उसे बहुत बड़ी से बड़ी सफलता से दूर हो जाते हैं ।

हम इस पॉडकास्ट एपिसोड में एक कुम्हार के बारे में जानेंगे जो कि किस प्रकार एक हीरे को नहीं पहचान पाने के कारण सिर्फ और सिर्फ उसे 5 किलो गुड़ के बदले भेज देता है ।

यहां पर मुझे जौहरी के बारे में भी जानेंगे जो की सिर्फ और सिर्फ अपने बारे में सोचना और सच नहीं बताने के कारण ना तो उसे वह हीरा मिलता है और ना ही वह दूसरी बार उसे देख पता है क्योंकि तब तक वह कुमार उसे दूसरे को बेज चुका होता है । और इसी के कारण वह जोहरी पछता रहा होता है कि ना तो मैं कुमार को बताया कि वह हीरा था और ना मैंने उसे खरीदा।

सब्जी वाले ने हीरे को खरीद जरूर पर फिर भी सिर्फ और सिर्फ अज्ञानता के कारण उसने दूसरे जोहरी को सिर्फ और सिर्फ ₹15 में उसे हीरे को खरीदने दिया उसने उसे हीरे को सिर्फ और सिर्फ ₹15 में भेज दिया।

हम सबको इस कहानी से यही शिक्षा लेनी चाहिए कि अगर आपका पास ज्ञान नहीं है तो आपको अर्जित करना चाहिए आपको नॉलेज होना चाहिए आपको पढ़ाई लिखाई करनी चाहिए ।

आप सभी स्पॉट कास्ट एपिसोड को लाइक लाइक कमेंट शेयर सब्सक्राइब फॉलो करेंगे और आप हमेशा हमारे साथ बने रहेंगे ।