Listen

Description

What should happen is not happening; how is it not happening, and why is it not happening?

मेरा कहने का मतलब यह है ना कि कुछ ऐसी चीज जो कि कई लाख सालों से फिक्स है कि वैसे ही होता है वही होगा और वही होना चाहिए क्योंकि कई ऐसे लेखक हैं उनका कहना है कि जो चीज अच्छी होती है ना उनको कभी छोड़ना नहीं चाहिए जो चीज अच्छी होती हैं उनको कभी नहीं छोड़ना चाहिए जैसे कि हमारी मिट्टी हमारा वह जगह जहां से हम जन्म लेकर इस दुनिया के हर एक कोने में जाते हैं अपनी पहचान बनाते हैं ।

हमें कभी भी अपनाजन्म स्थान नहीं भूलना चाहिए परंतु फिलहाल आप इस पॉडकास्ट एपिसोड में यह देखेंगे कि कई ऐसी चीज है जो कि फिलहाल लोग नहीं कर रहे हैं लोग करना नहीं चाहते हैं आप पता नहीं ऐसा क्यों है पर हां फिलहाल जो भी हो रहा है जैसा भी हो रहा हैवह होना नहीं चाहिए था ।

आप सभी से बस यही कहना है कि अगर आप भी ऐसा करते हैं तो रुक जाइए मत कीजिए जो सही है जो सच है उसी के साथ रहिए सबसे ज्यादा अच्छा होगा आपके लिए और सभी के लिए अच्छा होगा क्योंकि भारत को पूरे के पूरे विश्व को कभी भी एक गलत आदमी नहीं चाहिए होगा जहां तक हम जानते हैंभारत या पूरा विश्व आप तभी एक अलग मुकाम पर ले जा सकते हैं जब आप अच्छे हो ।

एक अच्छा आदमी ही पूरे के पूरे भारत का नाम रोशन कर सकता है पूरे के पूरे देश भर में पूरे के पूरे विश्व भर में अपना नाम बन सकता है ।

हमारे साथ ऐसे ही जुड़े रहिए हमारी बातें और आपकी बातें एक दूसरे के लिए बहुत ही ज्यादा महत्वपूर्ण है हमारे चैनल को लाइक कमेंट शेयर सब्सक्राइब फॉलो फाइव स्टार रेटिंग देते रहिए और अपना सहयोग देते रहे ।