Listen

Description

How did my friend get cheated of ₹4000 due to lack of knowledge of UPI?

You should have the information about your payment, if not, then share your information as soon as possible by contacting the government website or people and use third party application in the right way .

जानकारी होने के बावजूद अगर हम किसी गलत चीज में फंस जाते हैं या फिर हमारे साथ कोई स्कैन हो जाता है तो यह हमारी ही गलती है कि हम चीजों पर ध्यान नहीं दे रहे हैं हमारा जो ध्यान है ना वह बारीकियां पर नहीं है हमारा ध्यान सच्ची चीजों पर नहीं है ।

पॉडकास्ट एपिसोड में हम कहीं प्रश्नों के उत्तर को जानेंगे? , जो कि इस प्रकार है :-

यूपीआई पेमेंट करते समय स्कैन हो गया ।
यूपीआई पेमेंट करते वक्त स्कैन को कैसे रोका जा सकता है ।
यूपीआई पेमेंट से होने वाली गलत गतिविधियों को कैसे रोका जा सकता है ।
यूपीआई करते समय कैसे आपके साथ फ्रॉड हो सकता है?
यूपीआई पेमेंट को लेकर हो जाए गड़बड़ी धोखाधड़ी तो कैसे निपटारा करें ?
यूपीआई पेमेंट के बारे में अपनी जानकारी बड़ी धोखाधड़ी से दूर होजाइए ?
यूपीआई का इस्तेमाल करते वक्त कई बातों का ध्यान दीजिए सावधानी से इस्तेमाल कीजिए ।
यूपीआई पेमेंट करते वक्त थर्ड पार्टी एप्स पर पूरी तरह भरोसा ना करें हर बात का ख्याल रखें ।
यूपीआई पेमेंट करते वक्त थर्ड पार्टी एप्लीकेशन का पूरी तरह जानकारी आपको होना चाहिए ।
यूपीआई पेमेंट करते वक्त आपको थर्ड पार्टी एप्लीकेशन के बारे में पूरी तरह जानकारी होनी चाहिए आपको यह पता होना चाहिए कि वह एप्लीकेशन कैसे काम करता है ?
यूपीआई से पेमेंट करते वक्त हमें किन-किन बातों का ख्याल रखना चाहिए?

पॉडकास्ट एपिसोड में आप बहुत सारी बातों को जानेंगे क्योंकि यह धोखाधड़ी कुछ दिन पहले रविवार को हुई है और फिलहाल जो है अभी इसकी तहकीकात चल रही है और बाकी की बातें जो है वापस पॉडकास्ट एपिसोड में जानेंगे ।

कुछ लोगों का कहना है कि यह सच्ची घटना पर आधारित है पर एक्चुअली यही सच्ची घटना है क्योंकि फिलहाल बहुत सारी चीज हो रही है और कुछ चीज है हमारे साथ देखने को अभी मिलती हैं ।


आप भी इन सभी चीजों से बचिए धोखाधड़ी या फिर आपके साथ अगर कोई गलत कर रहा है तो उसे संभाल के रहिए बच्चे रहिए दूर रहिए।

हमारे चैनल से जुड़ने के लिए धन्यवाद आपका आप हमारे चैनल को लाइक कमेंट शेयर सब्सक्राइब फॉलो फाइव स्टार रेटिंग जरूर दीजिए और आपको हमेशा अमृतसर बने रहिए ।