Listen

Description

How are the small tamarind fruit and our lives connected to each other?

हम सभी इस पॉडकास्ट एपिसोड में इमली के बारे में जानेंगे और कोशिश करेंगे कि हर वह जानकारी हमें सपोर्ट कास्ट एपिसोड से आपको दे दें जो की जरूरी है ।
क्योंकि रोजमर्रा के जीवन में हम लोगों ने कई प्रकार से इमली का छोटा सा पौधा इमली इमली का फल इमली की पत्तियां कई तरीके से हमने उसे अपने जीवन में इस्तेमाल किया है और हर प्रकार से हम उसे जानते हैं क्योंकि मुझे याद है कि हम लोग जो है ना एक समय ऐसा था जो की इमली के पेड़ के नीचे खड़ा होकर इमली पकाने का उसके गिरने का इंतजार किया करते थे और फिलहाल जो है हम इस विषय में जानने वाले हैं इस पॉडकास्ट एपिसोड में !

मुझे लगता है कि आपको यह एपिसोड बहुत अच्छा लगेगा अगर आप हमारे चैनल पर नए हैं तो सब्सक्राइब कीजिए लाइक कीजिए कमेंट कीजिए शेयर कीजिए और हमारे साथ हमेशा बने रहिए ।

हम कई प्रश्नों का यहां पर उतर जाएंगे जो की इमली से जुड़े हुए हैं और इमली का छोटा सा पौधा इमली का एक बड़ा सा पेड़ इमली का फल इमली की पत्तियां हर प्रकार से हम उसे जानने की कोशिश करेंगे कहां पर पाई जाती है कहां पर मिलती है यह कहां पर बहुत बड़ी मात्रा में मिलती है इसकी कितने प्रकार होते हैं हर बारे में हम लोग जानेंगे यहां तक कि हम यहां भी जानेंगे कि अनेक भाषाओं में इसका नाम क्या है ।