"God's Trust" : How can we make our life happy by preventing the unfortunate from happening?
"Depend on God" : How can we make our life happy by preventing the unexpected from happening?
सभी चीजों को भगवान भरोसे छोड़ नहीं देना चाहिए हमें खुद यहां ख्याल रखना चाहिए कि अगर हमारे पास एक परसेंट का भी चांस है तो हम क्यों ना उसे रोक दें अगर हमारे अधिकार में वह काम है तो हम क्यों ना उसे रोक दें हम उसे संकट को आने ही ना दे ।
पॉडकास्ट एपिसोड में हम एक स्टोरी एक छोटी सी कहानी के सामने रख रहे हैं और कोशिश कर रहे हैं कि आपको समझाया जाए कि अगर आपके पास थोड़ा सा भी समय है और आप किसी बड़ी अनहोनी को होने से रोक सकते हैं तो आप रुकिए क्योंकि हर समय हर बात पर यह कहना कि सब कुछ भगवान की मर्जी से चलता है भगवान की मर्जी के बगैर एक पत्ता भी नहीं हिलता तो कहना तो सही है पर हां अगर आप रोक सकते हैं तो क्यों ना रोके आपको रोकना चाहिए ।
आपको इस बात का ख्याल रखना चाहिए कि भगवान हमें कभी यह नहीं कहते हैं कि आप अपना काम मत कीजिए आप बस बैठे रहिए और मैं सारी की सारी चीज आपको देता रहूंगा ऐसा भगवान कभी नहीं कहते आप हमेशा अपने जीवन में यह सोच कर चलिए कि मैं ही कर रहा हूं और भगवान तो कर ही रहे पर हां अगर 80 परसेंट भगवान कर रहे हैं तो 20% कहीं ना कहीं मैं कर रहा हूं 20% अधिकार मेरे जीवन पर मेरा है और हमें गलत काम करने से अपने आप को रोकना है ।
बाकी की बात आप इस पॉडकास्ट एपिसोड में सुनेंगे जानेंगे पहचानेंगे मैं कोशिश कर रहा हूं कि आपको बस यह समझा पाऊं की हर एक चीज भगवान के मध्य बढ़ देना हर एक चीज भगवान के भरोसे ही छोड़ देना अच्छी बात नहीं है ।
हमारे पॉडकास्ट चैनल को आप लाइक कमेंट शेयर सब्सक्राइब फॉलो करें फाइव स्टार की रेटिंग दें और आप हमेशा हमारे साथ बने रहे ।