Listen

Description

"Depends on fate": If we take decisions immediately after hearing and knowing certain things, then how can we change our fate?

किस्मत के भरोसे - कुछ बातों को सुनकर जानकर तुरंत इस समय फैसला ले ले तो हम कैसे अपने किस्मत को बदल सकते हैं ?

भगवान भरोसे हमें किसी भी चीज को छोड़ नहीं देना चाहिए हमें कभी अपने किस्मत को घोषणा नहीं चाहिए हमें यह नहीं कहना चाहिए कि हमारा किस्मत में ही यह फलाना चीज होना लिखा था और किस्मत कोई बदल नहीं सकता तो हमें थोड़ा सा अपने ऊपर विश्वास रखना चाहिए अपने आप पर थोड़ा सा ध्यान देना चाहिए अपना ख्याल रखना चाहिए और इस बात को सबसे ऊपर रखना चाहिए कि अगर यह गलत चीज हो रही है और मैं इसे रोक सकता हूं तो मैं इसे क्यों ना रोकूं मैं इसे बिल्कुल रोकूंगा और सही तरीके से रोकेगा जिस किसी के लिए भी दोबारा बडधा ना बने या फिर उनके साथ गलत ना हो ।

वैसे आप यहां पर एक सच्ची घटना सुनेंगे जाने के पहचानेंगे इसमें मैंने यह साफ-साफ कहा है कि कभी भी हमें अपने किस्मत को घोषणा नहीं चाहिए क्योंकि कुछ भी हमारे किस्मत में लिखा हुआ नहीं है यह बात तो सच है कि हर एक चीज में भगवान की मर्जी से होता है पर हां हमारे पास थोड़ा सा जो है ना मतलब कहा जाए तो 100% में 1% का भी अगर चांस अगर है तो हमें उसे अनहोनी को होने से रोक देना चाहिए ।

बाकी की बातें आप इस पॉडकास्ट एपिसोड में जानेंगे मेरी यह कोशिश होगी कि आप कुछ अच्छा सिखाया जाए कुछ अच्छा समझाया जाए कुछ अच्छा बताया जाए ।

आप सब से अनुरोध है कि आप मुझसे जुड़े हमारे चैनल को सब्सक्राइब करें लाइक कमेंट शेयर सब्सक्राइब फॉलो फाइव स्टार रेटिंग जरूर से जरूर दें और आप हमेशा हमारे साथ बने रहें ।