Listen

Description

What tricks does a teacher use to help a child perform well in the final exam and how can a child get good marks in all subjects?

एक टीचर कौन-कौन सी युक्ति लगता है जिससे बच्चा फाइनल एग्जाम में अच्छा प्रदर्शन कर पाए कैसे बच्चा सभी विषयों में अच्छे नंबर लेकर आए ?

पॉडकास्ट एपिसोड में आप देखेंगे कि किस प्रकार एक बच्चे को एक शिक्षक एग्जाम के लिए प्रिपरेशन करवा रहा है याद करवा रहे हैं और कोशिश कर रहे हैं कि बच्चा जो है अपने एग्जाम में अच्छा परफॉर्म कर पाए अच्छा से अपना एग्जाम जाकर लिख पाए ।

आप सभी स्पॉट कास्ट एपिसोड में देखेंगे कि एक बच्चा जो है वह क्वेश्चन आंसर पढ़ने की कोशिश कर रहा है प्रश्न उत्तर पढ़ने की कोशिश कर रहा है और जब-जब स्पेलिंग गलती होती है या फिर बोलने में कोई दिक्कत आती है तो शिक्षा का किस तरीके से उसको पड़ता है उसकी प्रॉब्लम को किस तरीके से दूर करता है आप इस पॉडकास्ट एपिसोड में जानेंगे और मेरी यह कोशिश है कि मैं आपको यह सीखा पाऊंगी एक शिक्षक का जो कर्तव्य होता है एक शिक्षक का जो काम होता है स्टूडेंट के लिए वह क्या होता है क्योंकि,

विद्यार्थी दिनभर में अगर एक बार भी बच्चा पढ़ता है ना तो कहीं ना कहीं दिमाग में छप जाता है बात पर हां बच्चा दो-तीन दिन में उसे बात को भूल भी जाता है तो शिक्षक किस तरीके से बच्चे को प्रोत्साहित करता है कि बच्चा उसे चीज को दोबारा पढ़े याद करें और ठीक से करें कोशिश करें कि कभी वह भूल न पढ़ा जो भी होगा जैसा होगा आप इस पॉडकास्ट एपिसोड में देखेंगे जानेंगे पहचानेंगे और मुझे लगता है कि आपको सीखने के लिए बहुत सारी चीज मिलेगी ।

आप सभी का धन्यवाद क्या आप मेरे इस पॉडकास्ट एपिसोड को सुनते हैं हमारे चैनल को लाइक कमेंट शेयर सब्सक्राइब फॉलो फाइव स्टार रेटिंग जरूर से जरूर दे दीजिएगा और आपको हमेशा हमारे साथ बने रहिएगा ।