Listen

Description

How does family play an important role in a man's life?

Nuclear Family Vs Joint Family । Responsibility of Family । Responsible Family । How does family play an important role in a man's life?

एक आदमी के लिए फैमिली कैसे जीवन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है?

पुरी की पूरी फैमिली का एक जगह हम बैठकर हर बात पर डिसीजन लेना हर्ज बात को सुना जानना पहचान एक दूसरे की गलतियों को पहचानना एक दूसरे की गलतियों को ठीक कर एक परिवार का परम कर्तव्य होता है परिवार में रह रहे हर व्यक्ति का परम कर्तव्य बनता है कि एक दूसरे का हर मोड़ पर हर परिस्थिति पर साथ दें उसकी कोशिश होनी चाहिए कि अपने परिवार के किसी भी व्यक्ति को अकेला ना छोड़े उसकी यह कोशिश होनी चाहिए कि अपने परिवार के साथ हमेशा वह हर परिस्थिति में रहे ।

हमें पॉडकास्ट एपिसोड में उसे समय की बात करने वाले हैं जब एक परिवार अच्छे से सब लोग साथ मिलकर रह रहे हैं और उनकी कोशिश यही है कि किसी के चेहरे पर हंसी कम ना हो पाए । उनकी कोशिश हमेशा से यही रही है कि हर वह बात जाना जाए हर बार बात की पहचान अच्छे से कर ली जाए जो कि उसे परिवार को तकलीफ देता है उसको ठीक किया जाए उसे प्रॉब्लम को खत्म किया जाए उसे प्रॉब्लम को सॉल्व किया जाए ।

बाकी सभी की सभी बातें हमें पॉडकास्ट एपिसोड में जानेंगे मेरी यह कोशिश है कि मैं आपको बताता हूं कि परिवार जो है वह मोस्ट इंपोर्टेंट चीज़ है और एकता में शक्ति होती है और परिवार जो है वह हमारा एक ऐसा प्लस पॉइंट है जीवन का जो कि हमें बाहर चीज देता है जो हमारे लिए जरूरी है परिवार को एकजुट रखना एकजुट परिवार रहता है तोहर उसे आदमी के लिए अच्छा है जो की भरी दुनिया में काम कर रहा है क्योंकि एक बैक सपोर्ट होना बहुत जरूरी है ।

आप सभी का धन्यवाद कि आप मेरे पॉडकास्ट एपिसोड को सुनते हैं और मुझे ऐसा लगता है कि आप जो है हमारे चैनल के साथ जुड़ेंगे हमारे चैनल को लाइक कमेंट शेयर सब्सक्राइब फॉलो फाइव स्टार रेटिंग देंगे और हमेशा हमारे साथ बने रहेंगे ।

धन्यवाद !

जैसे podcast एपिसोड से मैं अपने परिवार की बात बता रहा हूं वैसे ही आपका परिवार भी आपसे जुड़कर है वह सभी का मंगलमय हो और आपका परिवार अच्छे से जीवन यापन करें सब आदमी और सभी आपके फैमिली मेंबर्स हंसी के साथ जीवन जिया ।