Listen

Description

How do the useless and unnecessary things, the products of our mind, ruin our lives?

हमारे दिमाग की उपज, बेफिजूली और फालतू की बातें कैसे हमारे जीवन को तहस-नहस कर देती है?

इस पॉडकास्ट एपिसोड में आप यह देखेंगे कि किस प्रकार सिर्फ और सिर्फ हमारे दिमाग की उपज बेफिजूली की बातें और फालतू चीज जो है हमारे दिमाग में बैठकर हमारे साथ है कितना गलत कर सकती है क्योंकि कहीं ना कहीं हमने मौका दिया है या फिर हमारा नॉलेज जो हमारा ज्ञान है वह काम है या फिर हम लोगों ने खुद के ऊपर ही ध्यान नहीं दिया बहुत सारी चीज होती हैं जो भी हमारे दिमाग में है हम उसको अगर सोच समझ कर कोई काम करें कोई फैसला ले तो ज्यादा सही रहेगा ना कि बस ऐसे ही बिना सोचे समझे बस यह होता है तो ऐसे होता है करके और आगे ना बढ़ जाए ठीक है ध्यान से थोड़ा अपने ऊपर थोड़ा सा कोशिश करें कि हर चीज पर ध्यान दें अपनी सोच को भी थोड़ा दिन प्रतिदिन पॉलिश करते रहें उसको तरसते रहें और ध्यान देते रहें की हर कुछ सही हो अगर हम सही है तो दुनिया हमारे साथ सही रहेगी ।

मैं यहां पर डोमेस्टिक वायलेंस एक छोटा सा स्टोरी आपके सामने रखा है मैं कोशिश की है कि किस प्रकार डोमेस्टिक वायलेंस एक डोमेस्टिक वायलेंस नहीं हो सकता ठीक है क्योंकि बचपन से हमारे साथ जो भी होता है कहीं ना कहीं वह डोमेस्टिक वायलिन से पर वह डोमेस्टिक वायलेंस के अंतर्गत काउंटर नहीं कर सकते हैं उसको डोमेस्टिक वायलेंस के अंतर्गत रख नहीं सकते हैं क्योंकि वह सारी की सारी बातें हमें सुधारने के लिए है हमारी गलतियों को ठीक करने के लिए हमें सुधारने के लिए है कि हम आगे जाकर कहीं बड़ी गलती ना कर दें ।

आप सभी का धन्यवाद कि आप मेरे सपोर्ट कास्ट एपिसोड को सुनते हैं जानते हैं पहचानते हैं मुझे ऐसा लगता है कि हम सब मिलकर एक अच्छी फैमिली बना सकते हैं इसके लिए आपको सब्सक्राइब करना होगा लाइक करना होगा कमेंट शेयर सब्सक्राइब फॉलो फाइव स्टार रेटिंग देनी होगी और आपको हमेशा हमारे साथ रुकना होगा बना होगा और आपको जो हमारे साथ देना होगा ।

धन्यवाद !

I am very happy to know that you all are listening to our podcast episodes and stay tuned to us by subscribing