Listen

Description

इस पॉडकास्ट एपिसोड में हम लोग एक ऐसी स्थिति के बारे में बात करेंगे जो कि सामने से देखने पर लगता है कि वह एक डोमेस्टिक वायलेंस को प्रदर्शित करता है पर पूरी की पूरी बात जानने पर डोमेस्टिक वायलेंस वह पूरा का पूरा सिचुएशन था ही नहीं वह बात ही अलग थी वह बिल्कुल घर की बात थी जैसे,

हम सभी अपने घर में देखते हैं कि जब भी हम कोई गलती करते हैं चाहे हमारी उम्र जो है वह कुछ भी हो अगर हम गलती करेंगे तो हमें डांट फटकार मिलती है हमारी टी भी कभी-कभी हो जाती है यह बैक इस प्रकार का स्थिति था पर सिर्फ और सिर्फ यह जो पूरा का पूरा वाकया हुआ वह घर की बहू और घर के माता-पिता के बीच में था ।

लोग इसीलिए इसे डोमेस्टिक वायलेंस कहेंगे पर पूरी की पूरी बात पहले सुने उसके बाद फैसला ले की बात है तो क्या है ‌।

आप सभी का धन्यवाद कि आप हमारे पॉडकास्ट एपिसोड को सुनते हैं आप ऐसे ही हमारे साथ बने रहे हमारे चैनल को लाइक कमेंट शेयर सब्सक्राइब फॉलो फाइव स्टार रेटिंग देते रहिए और आप हमेशा हमारे साथ बने रहिए ।