Listen

Description

How do parents and elders at home play an important role in a child's education?

How important is the hard work of parents for children in their life which will make their life happy.

अगर हमें मेहनत करना नहीं आता अगर हमें मेहनत की अहमियत नहीं पता है जीवन में तो शायद हम कुछ नहीं कर सकते हमें कुछ भी मिलेगा तो हम हमेशा उसे चीज को छोड़कर आगे बढ़ जाएंगे ।

पॉडकास्ट एपिसोड में हम देखने वाले हैं जानने वाले हैं कि किस प्रकार माता-पिता घर के बुजुर्ग अपने बच्चों की पढ़ाई में मदद करते हैं और जो उनका समर्पण भाव है अपने बच्चों के प्रति अपने बच्चों के पढ़ाई के प्रति वह कैसा है क्या है क्योंकि यहां पर हम दो तरीके से चीजों को जानेंगे पहचानेंगे ।

पहला तरीका वह जहां पर विद्यार्थी जहां पर वह बच्चा कुछ भी पढ़ना नहीं चाहता परंतु फिर भी हर एक चीज उसको मिल रहा है हर उसे तरीके से जो कि संभव है गार्जियन अभिभावक उसे हर वह चीज दे रहे हैं जो कि उसके लिए जरूरी है ।

दूसरी बात वह की माता-पिता बड़ा भाई हर वह चीज उसे बच्चों को दे तो रहा है पर बच्चों को इसका आभास ही नहीं है बच्चे को पता ही नहीं है की मेहनत क्या होता है बच्चे को यही नहीं पता की मेहनत करेंगे तो क्या होगा क्योंकि हर एक चीज उसको हाथ में मिल गया इसलिए तो हमें यह देखने को यहां पर मिलेगा कि भाई कैसे कैसे एक बच्चा जो है बिगड़ गया है क्योंकि उसकी हर चीज मिल रहा है।

आप सभी का धन्यवाद कि आप मेरे पॉडकास्ट एपिसोड को पसंद करते हैं हमारे पॉडकास्ट चैनल पर अपना समय देते हैं ऐसे ही अपना प्यार हमें देते रहिए हमारे चैनल को सब्सक्राइब लाइक कमेंट शेयर फाइव स्टार रेटिंग और से करते रहिए अपने प्लेलिस्ट में और हमें मौका देते रहिए कि हम नई-नई चीज आपके साथ शेयर कर सके नई-नई चीज आपके सामने रख सके हमें मौका दीजिए, थैंक यू !