Listen

Description

How come pollution is spread by firecrackers only during Diwali festival? And not on New Year .

इस पॉडकास्ट एपिसोड में हम लोग पटाखों के बारे में बात करने वाले हैं जो की नए साल के उपलक्ष में 1 जनवरी को पूरे के पूरे विश्व भर में इस्तेमाल किए जाते हैं और बिल्कुल वैसे ही भारत में दीपावली के त्योहार पर पटाखों का इस्तेमाल होता है हम सब पटाखे के बारे में जाने वाले हैं कि दीपावली में पटाखे कौन सी भूमिका कितनी भूमिका और कैसे महत्व रखते हैं।

क्या सिर्फ और सिर्फ दीपावली के त्योहार पर ही प्रदूषण फैलता है या फिर जनवरी के इस महीने में जब हम 1 जनवरी को सेलिब्रेट कर रहे थे बहुत सारे पटाखे को आसमान में छोड़ रहे थे तब क्या वायु प्रदूषण नहीं हो रहा था तब क्या ध्वनि प्रदूषण नहीं हो रहा था तो फिलहाल जो है हम सभी स्पॉट कास्ट एपिसोड में पटाखे की बात करेंगे कोशिश करेंगे कि हम पटाखे के उसे हर एक चीज को जाने जो की दीपावली में उसका महत्व है मतलब है ठीक है हम यहां पर सिर्फ और सिर्फ -

पॉडकास्ट एपिसोड में हम लोग दीपावली और दीपावली में जलाए जाने वाले पटाखों के बारे में बात करने वाले हम यह देखने वाले हैं कि लोग क्या सोचते हैं क्या कहते हैं दीपावली के त्यौहार के बारे में उनकी क्या सोच रहती है कि दीपावली के त्यौहार में ही सिर्फ और सिर्फ प्रदूषण फैलता है ध्वनि प्रदूषण फैलता है वायु प्रदूषण फैलता है सिर्फ और सिर्फ जबकि ऐसा नहीं है ठीक है बहुत सारे ऐसे त्योहार हैं जो कि विश्व भर में बनाए जाते हैं और उनका सिर्फ और सिर्फ मतलब यही है कि हम सिर्फ और सिर्फ दीपावली के त्यौहार को टारगेट करें और रोके क्योंकि सही बात नहीं है।


आप सभी का धन्यवाद कि आप मेरे इस पॉडकास्ट एपिसोड को पसंद करते हैं हमारे चैनल को सब्सक्राइब लाइक कमेंट शेयर फॉलो फाइव स्टार रेटिंग देते रहिए और अपना समय हमें दे रही है।