Listen

Description

Present Vs Future :-
Instead of worrying about the future, it is better to worry about the present and how to make our lives better?


भविष्य के बारे में इतना ध्यान मत दीजिए भविष्य में क्या होने वाला है क्या नहीं होने वाला है ध्यान देने से अच्छा है कि आप अभी क्या होने वाला है वर्तमान में क्या होने वाला है उसे पर ध्यान दें क्योंकि अगर आप वर्तमान को ठीक करेंगे वर्तमान को सही तरीके से जियेंगे वर्तमान में वह हर काम करेंगे जो कि आपके लिए अच्छा है कि शायद आपका भविष्य भी अच्छा होगा ।

जैसी करनी वैसी भरनी हम यह तो जानते हैं तो अगर हम अच्छा करेंगे तो अच्छा ही मिलेगा हमें यह एक छोटी सी बात है जो की एक बहुत बड़ा अर्थ हमें सुना कर जाती है बात कर जाती है तो हमें इस बात पर हमेशा ध्यान देना चाहिए कि हमारी जैसी करनी होगी हम जो काम कर रहे होंगे हमारा जिस तरीके से व्यवहार होगा इतिहास में आगे जाकर हमें वैसे ही अच्छी चीज मिलेगी लोग हमारे साथ अच्छे से रहेंगे और हमारा खुद का जो व्यक्तित्व होगा बहुत अच्छा होगा सुंदर सा होगा ।

बाकी की बातें आप इस पॉडकास्ट एपिसोड में जानेंगे हमारी कोशिश है कि मैं सिर्फ आपको यह समझाऊं सिखा दो कि जीवन जीना का कौन सा तरीका सही होता है भविष्य के बारे में सोते हुए बिताना जीवन अच्छा है या फिर वर्तमान में रहकर अपने जीवन को सुधारना अच्छा है ।

आप सब समझदार हैं या नहीं तो इसका परिचय तो आप सब देंगे कमेंट मेंवैसे आप हमारे चैनल को सब्सक्राइब करें लाइक शेयर फॉलो फाइव स्टार रेटिंग देते रहिए और आपको हमेशा हमारे साथ बने रहने के लिए मैं ऐसे ही एपिसोड आपके सामने रखना चलूंगा और अपना समय आप हमें देते रहिए ।