Listen

Description

How Indian culture and traditions enable us to learn all types of skills?

भारतीय संस्कृति हमें हर वह चीज़ सीखने में सक्षम है जो कि हम सीखना चाहते हैं फिलहाल तो हम इस पॉडकास्ट एपिसोड में कम्युनिकेशन स्किल की बात कर रहे हैं कि कैसे हमारा अध्यात्म हमारा कम्युनिकेशन स्किल बढ़ता है हमें बढ़ाने में मदद करता है हमें पढ़ने में मदद करता है हमें यह सिखाता है कि लोगों से किस तरीके से मिलना चाहिए मिलते वक्त क्या करना चाहिए और मिलने के बाद क्या करना चाहिए ।

लोगों से मिलने का तरीका क्या होना चाहिए हम क्या करें कि हम लोगों से अच्छे तरीके से मिल सके उनसे बात कर सके उनके बारे में जान सके उनको पहचान सके उनकी भावनाओं को समझ सके बाद उनकी तरफ से समझ सके ।

भारतीय संस्कृति हमें हर चीज़ सीखने में कैसे सक्षम है हम इस विषय में इस पॉडकास्ट एपिसोड में जाएंगे?

आप सभी का धन्यवाद कि आप मेरे पॉडकास्ट एपिसोड को सुनते हैं सब्सक्राइब कीजिए लाइक कीजिए कमेंट शेयर फॉलो फाइव स्टार रेटिंग जरूर से जरूर दे दीजिएगा और अपना समय हमें जरूर दीजिएगा ।