Listen

Description

How do some people get into the habit of getting cheated by their relatives?

धोखा खाने की आदत कुछ लोगों को कैसे पड़ जाती है ?

लोग अपनी बातों के जाल में लोगों को कैसे फंसा लेते हैं और उनका इस्तेमाल करते हैं उन्हें बहुत बड़े पैमाने पर धोखा देते हैं कोशिश करते हैं कि हम हमेशा उनको अपने नीचे ही रखें।

इससे एक और बात सामने आती है कि लोग कुछ लोग जो कि सिर्फ और सिर्फ समाज में अपना नाम बनाने के लिए कुछ लोगों का इस्तेमाल करते हैं।

पता नहीं क्यों लोगों को एक बार धोखा खाने के बाद समझ नहीं आता बार-बार एक ही आदमी से धोखा खाते हैं और उसकी बातों में आ जाते हैं ?

हम सभी पॉडकास्ट एपिसोड में मुख्यतः दो बातों पर चर्चा करेंगे जो की बीत गया कल और आने वाला कल दो चीजों के बारे में बता रहा है कि कहीं ना कहीं आज उसे लड़के को जो भी कहा जा रहा है जो भी समाज के तरफ से सुनाया जा रहा है फिलहाल हम इस पॉडकास्ट एपिसोड में इस चीज की बात करने वाले हैं क्योंकि कहीं ना कहीं बच्चा दुखी है और बच्चा जो है या सो रहा है कि भाई मैं करूं तो करूं क्या करूं क्योंकि बात जो है ना वह सिर्फ अब उसे बच्चों की नहीं रही आप पूरे के पूरे घरवालों की हो गई है।

स्थिति थोड़ी और गंभीर तब हो जाती है ना जब इसमें कोई सगे संबंधी कोई रिलेटिव जुड़ जाते हैं और फिलहाल जो है स्थिति खराब ही चल रही है।

बाकी की बातें आप इस पॉडकास्ट एपिसोड में जानेंगे मुझे लगता है कि आपको पसंद आएगा और आपको यह पॉडकास्ट एपिसोड या सीखने में सक्षम है कि धोखा ठीक है जब लोगों से धोखा मिलता है ना तो एक चीज से समझना काफी है बसता है कि आप बार-बार धोखा खाएं और फिर समझ सही नहीं है ।
आप सभी का धन्यवाद कि आप मेरे इस पॉडकास्ट एपिसोड से जोड़ते हैं हमारे चैनल को सब्सक्राइब कीजिए लाइक कीजिए कमेंट फॉलो फाइव स्टार रेटिंग दीजिए और आप हमेशा हमारे साथ बने रहिए अपना समय हमें देते रहिए ।