It is not a good thing to keep yourself in darkness. How can all of us eliminate darkness from our lives?
अपने आप को अंधेरे में रखना अच्छी बात नहीं है हम सभी लोग कैसे अपने जीवन के अंधकार को खत्म कर सकते हैं?
अपने जीवन को अंधेरे से बाहर निकलिए यह बहुत जरूरी है क्योंकि हम लोग जो है ना हमेशा हमेशा के लिए कुछ ना कुछ ऐसी चीजों के बीच में फंस कर रह जाते हैं कि हमारे जीवन ज्यादातर जो है ना अंधेरे में ही बिकता है चाहे हमारा काम कर्ज हो चाहे हमारे घर वाले हो दोस्त हो या फिर रिलेटिव बहुत सारी चीज जीवन में आती रहती हैं उसके कारण हम बहुत सारी चीजों को जेल रहे होते हैं तो फिलहाल हम जो है इस चीज पर आप भी ध्यान दीजिए कि हम कैसे हम कैसे अपने आप को ठीक से रख पाए अंधेरे से बाहर निकाल पाए।
हम सब इस पॉडकास्ट एपिसोड में कई व्यक्तियों की बात करने वाले हैं कुछ ऐसे लोगों की बात करने वाले हैं जो कि अपना जीवन सिर्फ और सिर्फ अंधकार में ही बिता रहा है एक छोटी सी कोशिश की मैं अपनी बातों से उनको बाहर निकलता हूं अपनी बातों से उनको यहां समझता हूं कि अंधेरे में रहना अच्छी बात नहीं है तो बाहर निकलिए और अगर आप जा रहे हैं तो पहले जाइए मत पहचान कीजिए इसकी और अगर आप पहले से ही हैं तो बाहर जल्दी निकल जाइए क्योंकि बाहर जो है ना बहुत बड़ी दुनिया आपका इंतजार कर रही है।
आप सभी का धन्यवाद कि आप मेरे पॉडकास्ट एपिसोड को सुनते हैं सब्सक्राइब कीजिए लाइक कमेंट फॉलो फाइव स्टार रेटिंग देते रहिए अपना समय देते रहिए।