How can we find happiness and become a little HAPPY from a sad mind and anger-filled life?
में अगर सुख नहीं है ना तब फिर कुछ नहीं है वैसे भी हमारे जीवन में सुख की कमी है ।
फिलहाल तो हम लोग इस पॉडकास्ट एपिसोड में दुखी और सुख की बात करने वाले हैं । जीवन के हर एक पड़ाव में हम लोगों कुछ ऐसी चीजों को देख रहे होते हैं जान रहे होते हैं पहचान रहे होते हैं जो की अच्छी होती हैं उसका रिजल्ट भी बहुत अच्छा आता है उसका परिणाम बहुत अच्छा आता है और कुछ चीज इतनी ज्यादा खराब होती है ना कि उसका परिणाम आता है तो है और हमें रस नहीं आता हमें पसंद नहीं आता ।
मेरी कोशिश है कि मैं इस पॉडकास्ट एपिसोड में आपको यह बता पाऊं की दुनिया में खुशी को ढूंढना अच्छी बात है पर मिलेगी नहीं मिलेगी कोई गारंटी नहीं ठीक है दुनिया में सुख को ढूंढना बहुत अच्छी बात है पर मिलेगी या नहीं मिलेगी कोई गारंटी नहीं पर हां छोटी-छोटी बातों को याद रखकर उसमें खुश हो जाना उसमें हैप्पी हो जाना बहुत अच्छी बात है ।
बाकी की बात है आप इस पॉडकास्ट एपिसोड में जानेंगे कि कैसे और किस प्रकार हमारा जीवन क्रोध और दुख से भरा पड़ा है और इस छोटी-छोटी चीजों को याद करते हुए हम कैसे खुश हो जाते हैं ।
आप सभी का साथ चाहिए इसके लिए आप सब हमारे चैनल को लाइक कमेंट शेयर सब्सक्राइब फॉलो फाइव स्टार रेटिंग दीजिए और हमेशा अपने साथ बने रहिए ।
हमारे चैनल को सब्सक्राइब कीजिए @amitkumarguptapodcastchannel