Listen

Description

How can a mere mistake shake us, our family and our relatives?

ना मात्र की गलती कैसे हमें हमारा परिवार और सगे संबंधियों को झंकझोर कर रख सकता है?

हम सभी इस पॉडकास्ट के माध्यम से एक ऐसे समय को जानेंगे जहां पर सिर्फ छोटी सी गलती जो की बहुत बड़ी गलती नहीं है पर हां समाज के हिसाब से घर के हिसाब से और उसे जगह के हिसाब से वह बहुत बड़ी गलती है और उसे गलती के कारण उसे लड़की का शादी टूटने वाला है रिश्ता टूटने की कगार पर है ।

क्या है ना कि समाज में बहुत सारी चीज हमारे सामने रखी जाती है और हर चीज को हम सही तरीके से करेंगे इसका कोई गारंटी नहीं है सुनिश्चित नहीं है परंतु फिर भी अगर हमें बता दिया जाए तो कोशिश होती है कि हम करें पर हां कभी-कभी अगर बातें याद नहीं रहती तो गलती हो जाती है और यहां पर हम यही देखेंगे कि भले ही पूरे के पूरे परिवार समझा दिया हर चीज बता दिया यह बता दिया कि सारे लोग गांव से बिलॉन्ग करते हैं भले ही लड़का पढ़ा लिखा है भरी दुनिया को देखा है और फिर भी मम्मी पापा के अगेंस्ट नहीं जाएगा और तुमको जो है इसी तरीके से करना है यह सारी की सारी बातें जो है उसे लड़की को कहीं जा रही है जिसका शादी है इसका इंगेजमेंट आज होने वाला है ।

आप अपना मत अपनी राय हमारे साथ रखिएगा और कमेंट जरुर कीजिएगा ठीक है क्योंकि यह जो थिंकिंग है ना यह लोगों के बीच कहीं ना कहीं है समझ में है और समाज में बहुत सारी चीज हैं जो की अच्छी भी है गलत भी हैं ठीक है पर हमें जो है अच्छाई को लेकर चलना चाहिए बुराई को नहीं !

आप सभी का धन्यवाद कि आप हमारे चैनल पर अपना समय देते हैं हमारे चैनल को सब्सक्राइब कीजिए लाइक कमेंट फॉलो फाइव स्टार रेटिंग देते रहिए आप सभी का आभार !