Listen

Description

How does a mother manage the entire house while ignoring the big and small household chores and the mischief of the newborn baby?

घर के छोटे-बड़े काम और उस नवजात बच्चे की शैतानियों को नजरअंदाज करते हुए मां कैसे पूरे घर को संभालती है?

एक नवजात और शैतान बच्चा किस प्रकार मां को बहुत ज्यादा परेशान करता है हर एक काम को करते हुए मां फिर भी अपने बच्चों का ख्याल रखती है हर उसे तरीके से ख्याल रखती है जो कि संभव हो सकता है और उसकी कोशिश हमेशा यह रहती है कि भाई मेरा बच्चा जो है ना वह कभी भी रोए नहीं ।

हम सभी इस पॉडकास्ट एपिसोड में यह देखने वाले हैं कि किस प्रकार एक नवजात बच्चा एक बच्चा जिसकी उम्र 3 वर्ष है एक बच्चा जिसकी उम्र लगभग 5 वर्ष है अभी वह स्कूल नहीं जाता और कैसे-कैसे पूरे के पूरे घर को अपने आगे पीछे दौड़ आता है क्योंकि उसकी शैतानी काम नहीं होती ।

घर का सारा का सारा काम महिलाएं करती हैं जैसा कि हम सब जानते हैं इन सभी काम को करने के बावजूद उसे छोटे से बच्चे को संभाल पाना बहुत मुश्किल है और फिर भी घर की महिलाएं वह जो मन है ना हर घर के काम को करने के बावजूद अपने बच्चों को संभालती है कोशिश करती है कि मेरा बच्चा रो नहीं उसको किसी भी प्रकार की कोई भी तकलीफ ना हो कहीं से गिर ना जाए ।

बाकी सभी के सभी बातें हम सब इस पॉडकास्ट एपिसोड में जानेंगे पहचानेंगे और कोशिश करेंगे कि हमारी बातें ऐसे ही आगे होते रहे इसके लिए आपको हमारे चैनल को सब्सक्राइब करना होगा लाइक करना होगा कमेंट करना होगा शेयर फॉलो फाइव स्टार रेटिंग देना होगा और आपको अपना समय हमें देना होगा ।

थैंक यू !