Listen

Description

How can a teacher betray trust despite teaching a worthless student?

नालायक बच्चे को पढ़ने के बावजूद एक टीचर विश्वास घाती कैसे हो सकता है?

पॉडकास्ट एपिसोड में हम लोग एक शिक्षक के बारे में बात करेंगे जो शिक्षक पहले ही पहले महीने में ही यह कह चुका है कि भाई आपका बच्चा जो है ना वह पढ़ने लिखने वाला नहीं है दूसरी बात कि घर का जो माहौल है वह भी अच्छा नहीं है तीसरी बात की बच्चा जो है ना बिल्कुल मतलब पढ़ना ही नहीं चाहता है वह इतना ज्यादा शैतान है इसका कोई कहना नहीं है आप इसके पीछे पैसा बर्बाद कर रहे हैं और मैं जो समय दे रहा हूं वह भी व्यर्थ जा रहा है।

इन सभी चीजों के बावजूद सामने से अभिभावक कहते हैं कि भाई मेरे बच्चे को जो है पढ़ा दीजिए मैं आपके कहे अनुसार आपकी फीस बढ़ा दूंगा और यह सुनिश्चित करूंगा कि भाई मेरा बच्चा पढ़े परंतु उसे घर का रवैया कभी नहीं बदलता है टीचर के अनुसार और शिक्षक जो है मात्र 365 दिन में 150 दिन भी अच्छे से पढ़ा नहीं पता!

बाकी की बातें आप इस पॉडकास्ट एपिसोड में सुनेंगे जानेंगे पहचानेंगे मुझे आपसे बस यही कहना है कि आप हमेशा हमारे साथ बने रहिए अपना समय दीजिए सब्सक्राइब कीजिए लाइक कमेंट फॉलो फाइव स्टार रेटिंग दीजिए और अपना ख्याल रखिए थोड़ा सा !

हमारे यूट्यूब चैनल के साथ जुड़ जाइए वैसे तो हम सब युटुब म्यूजिक और भी अनेक पॉडकास्ट प्लेटफार्म से अवेलेबल है आपको यूट्यूब के बायो में लिंक मिल जाएगा । https://youtube.com/@amitkumarguptapodcastchannel?si=B3R0PIvO1RSeqiXK