Listen

Description

Both wife and husband should understand how we are for each other, and how we complete each other?

पत्नी और पति दोनों को समझना चाहिए कि हम कैसे एक दूसरे के लिए हैं, और कैसे एक दूसरे को पूरा करते हैं?

Why did you leave the job?

महिलाओं को समझना चाहिए कि उनका पार्टनर हमेशा उनके लिए है।

वह आदमी अपना नौकरी क्यों छोड़ता है?

नौकरी छोड़ने के बाद ऐसा क्या होता है कि वह अपना स्किल डेवलपमेंट और बाकी सभी चीजों को जानने और समझने में लगता है?

नौकरी छोड़ने के बावजूद वैसा क्या कर रहा था जिससे कि आगे जाकर उसे मैनेजर की पोस्ट मिलती है और फिर बाद में सभी चीज अच्छे तरीके से ठीक हो जाता है और फिर से जीवन वैसे ही चलता है जैसे चलता था ।

बाकी की पहली बातें हम सारी की सारी इस पॉडकास्ट एपिसोड में जानेंगे और फिलहाल इतना ही ।

बहुत सारी चीज लोगों को दे देने के बावजूद उन्हें यह समझ नहीं आता कि भाई करना है तो कैसे करना है इस्तेमाल कर दो कैसे करें और खास करके कि अगर उन्हें यह कह दिया जाए कि तुम करो मैं तुम्हारे पीछे हूं तो यह तो बात उन्हें कभी समझ नहीं आती क्योंकि कहना कि लोग आप चाहते हैं कि भाई मैच हूं वह हमेशा अकेले और थोड़ा फ्री रहो ना किसी का कंट्रोल ना हो खास करके की एक ऐसे आदमी का जिसके पास कुछ नहीं है तो फिलहाल जो है हम लोग यहां पर एक ऐसी बात जाने वाले हैं जहां पर एक आदमी के पास नौकरी होता तो है पर बाद में वह नौकरी छोड़ देता है और किस लिए छोड़ना है क्यों छोड़ता है आप इस ऑडियो फाइल में जानेंगे ।

फिलहाल मिलेंगे हम लोग अगले एपिसोड में अभी के लिए इतना ही।