Listen

Description

How is our own destiny playing the biggest role in our lives?

हमारे जीवन में सबसे बड़ी भूमिका कहीं ना कहीं हमारी किस्मत निभा रही होती है ।

जहां तक लोग किस्मत की बात करते हैं हो सकता है कि हमारा किस्मत साथ नहीं देता पर फिर भी किस्मत को बदलना हमारे हाथ में ही है बहुत सारी चीज हैं जो हम बदल नहीं सकते पर फिर भी कम से कम इतना तो बदल सकते हैं कि हम कैसे रह रहे हैं और हम कैसा करेंगे ।

किस्मत बदलने मतलब मेरे हिसाब से की अपने आप को गलत रास्ते पर से हटकर अच्छे रास्ते पर रखना अच्छे रास्ते के साथ चलना अच्छे लोगों के साथ चलना अच्छी-अच्छी बातें करना सीखना समझना जानना पहचाना कि कभी भी जीवन में कोई दिक्कत ना हो आना हमारे वजह से किसी और को दिक्कत हो ।

पॉडकास्ट एपिसोड में हम लोग को दो स्थितियों की बात करेंगे जहां पर आज के समय में कुछ विवाहित लोग सिर्फ इस वजह से दूर हो जा रहे हैं क्योंकि वह लोग एक दूसरे को समझ नहीं पा रहे हैं और बाद में रहते हैं कि हमारा मिलना किस्मत में ही नहीं था ।

दूसरी बात वह जब एक विद्यार्थी पढ़ने की कोशिश करता है हर प्रकार से पड़ता है हर चीज को जानता है पहचानता है परंतु फिर भी एक नौकरी के लिए एलिजिबल नहीं है एक नौकरी को ले नहीं पता है या फिर कोई और कारण से नौकरी उसे मिलती नहीं है।

तीसरी बात हम उसे घर के बारे में बात करेंगे जहां पर टिपिकल लड़ाई झगड़ा हो रहे हैं सास बहू के बीच में और वहां पर क्या है कि जब बूढ़े लोग यात्रा करके घर में वापस आए हैंतो बात नहीं करना मिलना जुलना नहीं जान परिचय नहीं करना घर में रहने के बावजूद एक दूसरे से जो है मतभेद रखना एक दूसरे को नहीं समझना और मौका नहीं देना फिर समझ में लोगों का कहना कि भाई तुम्हारा किस्मत में ही नहीं है बुजुर्गों का आशीर्वाद ।

आप सभी का धन्यवाद कि आप हमारे पॉडकास्ट एपिसोड से जुड़ते हैं और फिलहाल जो है आप लाइक कमेंट शेयर सब्सक्राइब फॉलो फाइव स्टार रेटिंग देंगे और आप हमेशा हमारे साथ बने रहेंगे। थैंक यू,