Listen

Description

How can all the family members fight with each other over such small things?

हम सभी पॉडकास्ट के एपिसोड में एक घर के बारे में जानेंगे जहां पर पानी के लिए जीवन का जो मूल है उसके लिए है लड़ाइयां हो रही है ।

घर में लड़ाइयां छोटी-छोटी बातों पर कैसे हो जाती है मुझे कभी समझ नहीं आया पर हां शायद उम्र बड़ी होगी तो मैं भी समझ जाऊंगा और फिलहाल जो है ऐसा ही देखने को मिलता है एक घर है जिसमें सिर्फ और सिर्फ पानी के लिए ठीक है सिर्फ और सिर्फ पानी के लिए जो की जीवन का मूल है ठीक है हर एक आदमी को बराबर तरीके से मिलना चाहिए पर फिर भीपानी के लिए घर में लोग लड़ाई कर रहे हैं और यह कोशिश है कि मुझे अपनी मिल जाए और दूसरों को ना मिले अब स्थिति क्या बनती है क्या नहीं बनती है आप इस पॉडकास्ट एपिसोड में जानेंगे पहचानेंगे और मेरी यह कोशिश होगी कि भाई आप सही तरीके से जीवन को जिएआप अगर खुद ऐसा कुछ कर रहे हैं तो मत करिए और मेरा यही आपसे कहना है कि अपना जीवन सही तरीके से जी लीजिए दूसरों को भी जीने दीजिए ।

आप सभी का धन्यवाद कि आप मेरे पॉडकास्ट एपिसोड को सुनते हैं और हमारे साथ अपना समय देते हैं हमारे चैनल को सब्सक्राइब लाइक कमेंट फॉलो फाइव स्टार रेटिंग जरूर से जरूर देदीजिएगा ।