How is that man going to cope with the shortage of water and what is wrong with him?
जल ही जीवन है ।
हम सभी पॉडकास्ट एपिसोड में एक ऐसे परिवार की बात करने वाले हैं जहां पर एक व्यक्ति की अच्छाई के कारण सिर्फ और सिर्फ उसकी अच्छाई के कारण फिलहाल उसे पानी की किल्लत का सामना करना पड़ रहा है फिलहाल इसकी वजह से पूरे के पूरे परिवार को यह एक ऐसा दिन देखना पड़ रहा है जहां पर पानी है ही नहीं पानी जो है फिलहाल किसी दूसरे के घर से या फिर किसी सरकारी कार्यालय से लेकर आना पड़ रहा है ।
हम सभी लोग इस पॉडकास्ट एपिसोड में इस बात को जानेंगे कि क्यों क्यों वह आदमी इस बात को झेल रहा है इस समय को झेल रहा है और उसके साथ ऐसा हो रहा है तो क्यों हो रहा है।
→ मैं और जून के महीने में ही पानी की कमी क्यों होती है और लोगों को उसे समय से किस प्रकार जूझना पड़ता है?
→ आदमी की अच्छाई के कारण उसका इस्तेमाल हो सकता है और बहुत ही गलत तरीके से हो सकता है कैसे?
→ समाज भले ही आपको बहुत अच्छा कहे पर आपकी वजह से अगर आपका फैमिली बुरे वक्त को देख रहा है उसके साथ कुछ गलत हो रहा है तो कहीं ना कहीं आप खुद जिम्मेदार है ।
→ आपको इस बात का ख्याल रखना चाहिए कि आपकी अच्छाई के कारण लोग आपके घर परिवार का इस्तेमाल न कर सके?
→ आपको यह सुनिश्चित करना चाहिए कि जीवन आपका अच्छा हो आपकी अच्छाई हमेशा आपके साथ रहे पर आप यह ध्यान दें कि लोग आपके साथ कभी भी गलत ना कर पाए।
आप सभी का धन्यवाद कि आप मेरे साथ से जोड़ते हैं हमारे चैनल को सब्सक्राइब कीजिए लाइक कीजिए कमेंट कीजिए फॉलो कीजिए फाइव स्टार रेटिंग और शेयर कीजिए।