Listen

Description

What do we expect from a good man and how does India need a good man?

→ एक अच्छे आदमी से हमें कौन-कौन सी उम्मीदें होती हैं और भारत को कैसे एक अच्छा आदमी की ही आवश्यकता है?

→ आज के समय में सिर्फ हमारी कल्पनाओं में ही एक अच्छे आदमी को जीवित देख सकते हैं हम उसके बारे में कुछ जान सकते हैं पहचान सकते हैं सिर्फ और सिर्फ अपनी स्मरण शक्ति और खुद की जानकारी के हिसाब से!

→ एक अच्छे आदमी की सिर्फ आज के समय में हम कल्पना ही कर सकते हैं ।

हम सभी पॉडकास्ट एपिसोड में अच्छे आदमी के बारे में जानेंगे जो की लोगों से इस्तेमाल हो तो रहा है परंतु कुछ अच्छा सीख रहा है जान रहा है पहचान रहा है कोशिश कर रहा है कि भाई मेरे साथ कुछ गलत ना हो और उसकी यहां कोशिश जो है आगे जाकर रंग लाती है और फिलहाल वह बहुत अच्छा अच्छा काम कर रहा है वैसे इस आदमी के बारे में इस पॉडकास्ट एपिसोड में जानेंगे कि शुरुआती समय में वह कैसा था क्या था।

→ अच्छा आदमी हम किसे कह सकते हैं और उसकी जरूरत हमें क्यों है?

→ क्या भारत को वैसे लोगों की जरूरत है जो की चालबाज हैं?

→ जालसाजी और चाल बड़ी क्या अच्छी चीज है या नहीं?

→ एक आदमी को कैसा रहना चाहिए?

→ बड़े-बड़े कामों को किस प्रकार के आदमी को सौप जाता है?

→ क्या चालबाज आदमी बड़े-बड़े काम को करने में सक्षम है और अगर है तो क्यों?

→ हम सभी को अच्छे आदमी की आवश्यकता है और हमें अच्छा आदमी ही बनना चाहिए?

→ एक अच्छे आदमी से हमें कौन-कौन सी उम्मीदें होती हैं और भारत को कैसे एक अच्छा आदमी की ही आवश्यकता है?

हम सभी यहां पर कुछ ऐसी बातों को जानेंगे जो की प्राय लोगों में देख रहे होते हैं और हमने अपने स्कूल के दोस्तों में भी यह गुण देखा है हमने यह देखा है कि कैसे एक लड़का अच्छा होने के बावजूद गलत तरीके से लोग उसे इस्तेमाल करते हैं और उसे आगे जाकर नापसंद भी करते हैं। यहां पर हम यह जानने की कोशिश करेंगे की एक अच्छा आदमी क्यों चाहिए भारत को हमें क्यों चाहिए अच्छे आदमी की ही जरूरत क्यों?

आप सभी का धन्यवाद कि आप मेरे सपोर्ट कास्ट एपिसोड को सुनते हैं हमारे चैनल को लाइक कमेंट फॉलो फाइव स्टार रेटिंग सब्सक्राइब करते रहिए अपना समय देते रहे।