Listen

Description

मेरा कुत्ता कुत्ता और तुम्हारा कुत्ता टॉमी !

How does the entire society classify a person because he interferes in other's matters?

इस पूरे के पूरे वाक्य को फिलहाल में इस पॉडकास्ट एपिसोड में रख रहा हूं मेरी यह कोशिश है कि आपको मैं यह समझा पाऊं की भाई समाज में कुछ ना कुछ ऐसे लोग होते हैं जो मैं करना ज्यादा पसंद करते हैं मेरा ऐसा मेरा वैसा मेरा है तो आप कुछ नहीं बोल सकते इस विषय पर जो है फिलहाल हम लोग यहां पर बात करेंगे और मेरी हर कोशिश है कि आपको समाज के उसे आदमी से मिलाया जाए जो कि अपने पर कोई विपदा आने नहीं देता अगर आता है तो उसको रोकना है पर वहीं पर वही आदमी अगर यह देख रहा है कि किसी दूसरे पर प्रॉब्लम आ चुका है वह दिक्कतों से जूझ रहा है तब खड़े होकर मजे लेता है वह आदमी समाज के उसे आदमी से हम मिलने वाले हैं इस पॉडकास्ट एपिसोड में जो कि कभी भी कभी भी अपनी भागीदारी समाज के हर एक व्यक्ति के साथ नहीं लेता सिर्फ और सिर्फ अपना और पराया जीवन के हर मोड़ पर करता रहता है और उसकी हमेशा यह कोशिश होती है कि भाई मेरे और मेरे फैमिली पर कोई कुछ बोल ना पाए भले ही मैं कितना भी गलत क्यों बना हूं ।

→ समाज में उसे आदमी की भूमिका क्या होती है जो सिर्फ और सिर्फ अपना और अपने परिवार का ही ख्याल रखना है बाकी किसी और पर उसका कुछ भी ध्यान नहीं होता कोई भी योगदान नहीं होता?

→ समाज भले ही मजाक मस्ती कर रहा है या फिर समाज के लोग एक आदमी के साथ अच्छा व्यवहार भी अगर कर रहे हैं हंसी ठिठोली भी कर रहे हैं तो शायद किसी एक आदमी को अच्छा नहीं लगता वह कौन आदमी है?

→ समाज का वह वर्ग जो कि सिर्फ हंसने वाली बातें, नाचने गाने वाली बातें, समाज के दायरे में रहकर कुछ ऐसी बातें जो की समाज के लिए नॉर्मल है पर फिर भी लोग इसको गलत कह रहे हैं क्यों?

→ उसे महिला पर क्या गुजरती है जब उसको पता चलता है कि भाई मेरा जो आदमी है ना वह अच्छा नहीं है समझ में उसका योगदान बिल्कुल भी नहीं है?

→ समाज में उसे आदमी की स्थिति क्या होती है जो सिर्फ और सिर्फ अपना और पराया करता हुआ चलता है?


आप सभी का धन्यवाद कि आप मेरे पॉडकास्ट एपिसोड से जुड़े हैं और थैंक यू मेरे चैनल को सब्सक्राइब लाइक फॉलो शेयर कमेंट फाइव स्टार रेटिंग देने के लिए!