Listen

Description

How to read Hindi words with vowels and improve his Hindi book reading skills?

हिंदी के शब्दों को मात्राओं के साथ एक बच्चा कैसे पढ़ रहा है और अपनी हिंदी बुक रीडिंग स्किल को कैसे ठीक कर रहा है?

हिंदी के सभी अक्षर जो की स्वर वर्ण और व्यंजन वर्ण ही होते हैं परंतु इन सभी अक्षरों से बनाए गए शब्द हो सकता है कि किसी विद्यार्थी को समझना है या फिर उसे यह पता ना चल पाए की स्वर वर्ण और व्यंजन वर्ण दोनों जब एक साथ आते हैं तो हम कैसे लिखते हैं किस तरीके से लिखते हैं हमारी क्या कोशिश होती है कि हम सही तरीके से शब्दों को लिख पाए ।

फिलहाल यहां पर हम लोग एक ऐसे स्टूडेंट के बारे में जानने वाले हैं जो की हिंदी किताबें पढ़ रहा है और उसकी कोशिश बस यही है कि वह सही तरीके से पढ़ पाए ।
शिक्षक के समझाने बताने सीखने यहां तक कि उसे तरीका को बताने के बावजूद वह बच्चा ना तो उसको फॉलो कर रहा है और नहीं वह बच्चा अच्छे से पढ़ पा रहा है । शिक्षक ने इस बात को सुनिश्चित किया है कि उसे बच्चों को बिल्कुल शुरुआती से बढ़ाया जाए शुरू से पढ़ाया जाए और उसे स्वर वर्ण व्यंजन वर्ण स्वर वर्ण की मात्राएं कैसे होती है क्या होती हैं किस तरीके से होती है कैसे लिखना होता है क्या होता है हर तरीके से उसको समझाया गया है और फिलहाल जो है इसी बात को हम यहां पर सुनने वाले हैं चलने वाले हैं ।

हम सभी जरुर मिलेंगे अगले पॉडकास्ट एपिसोड में !