Why does a woman working as a police officer want to quit her job now?
जीवन में हमें सभी चीज मिलाने ऐसा कभी नहीं हो सकता हम कभी ना कभी किसी न किसी चीज से वंचित रह जाएंगे ।
एक महीना जो कि अपने घर से 1200 किलोमीटर दूर रहती हैं और नौकरी करती है पुलिस कीतकरीबन आज 7 से 8 साल हो चुका है और कहीं ना कहीं उन्हें अब यह समझ आ चुका है कि अकेले रहनाअकेले हर वह काम करना जो कीघर वाले कर सकते थेयह सोचना कि घर परिवार घर में मेरा कोई नहीं है जबकि घर में तकरीबन तकरीबन 25 से 30 लोगों की फैमिली है उसके बावजूद उसे महिला के साथ एक भी व्यक्ति रुकने को तैयार नहीं है और वह सिर्फ इसलिए क्योंकिसिचुएशन ही वैसा है बच्चों का ख्याल भी तो रखना है25 30 फैमिली में से सिर्फ और सिर्फमंत्रचार ही है जो कीएडल्ट है बाकी बूढ़े बुजुर्ग और बच्चेऔर यही एक कारण है कि उसे महिला के साथ कोई रुकने को तैयार नहीं है और वह महिला जो है नौकरी करना चाहती है वह नौकरी कर रही हैं 7 से 8 साल गुजर चुके हैं और अब उन्हें यह समझ आता है कि भाई अकेले रहना सभी काम करते के साथ-साथ बीमार होने पर खुद के लिए ही काम करना बीमार होने पर खुद का ख्याल रखना बहुत तकलीफ है और अब जो है वह नहीं चाहती है करना और अब जो है ट्रांसफर के लिए कोशिश करनी है नहीं तो कुछ समय बाद वह नौकरी छोड़ देंगे क्योंकि उनको अकेले मन नहीं लगता ।
हम सभी स्पॉट कास्ट एपिसोड में उसे महिला के बारे में जानेंगे पहचानेंगे जो कि अब नौकरी नहीं करना चाहती और क्यों नहीं करना चाहती आप इस पॉडकास्ट एपिसोड में जानेंगे ।
आप सभी का धन्यवाद कि आप मेरे पॉडकास्ट एपिसोड से जुड़ते हैंलाइक कमेंट फॉलो फाइव स्टार रेटिंग सब्सक्राइब करते रहिए अपने साथ मुझे मौका दीजिए ।