Listen

Description

How and why is the importance of school, books and teachers decreasing in the lives of students?

विद्यालय, किताब, शिक्षक और हमारा दिमाग यह चार चीज काफी हैं कोई भी चीज हम इन सभी के माध्यम से सीख सकते हैं हम जान सकते हैं हम पहचान सकते हैं परंतु फिलहाल आज के समय में हम कहीं ना कहीं इन सभी चीजों पर ध्यान बराबर तरीके से नहीं दे रहे हैं । मैंने यह खुद दिखाया कि आज के समय में लोग विद्यालय और किताब पर उतना ध्यान नहीं देते जितना पहले देते थे और आज तो शिक्षक भी ऐसे मिलते हैं जो की पढ़ाई कम और बातें ज्यादा करते हैं पढ़ाई कम और वह अपना दुकान बहुत ज्यादा चलाते हैं ।

पॉडकास्ट एपिसोड में हम यह देखेंगे कि आज के समय में लोग जल्दी बाजी में कोई भी काम को सीखना चाहते हैं और हम सब जानते हैं कि " जल्दी बाजी का काम शैतान का " ,

जल्दी बाजी का काम शैतान का मेरा कहने का मतलब यह है कि आज के समय में लोग जल्दी-जल्दी कोई भी चीज सीखना चाहते हैं जानना चाहते हैं पहचानना चाहते हैं जल्दी से जल्दी उनको बस मिल जाना चाहिए जल्दी के चक्कर में वह है या नहीं देखते हैं कि क्या सही क्या गलत क्या होना चाहिए क्या नहीं होना चाहिए किस तरीके से हमको जीवन जीना चाहिए किस तरीके से हमको किसी चीज को अपनाना चाहिए कौन सा ऐसा तरीका होगा कि हम सही होंगे कौन सा ऐसा तरीका होगा कि हम अपने आप को सही करेंगे ।

लॉग इन सभी बातों को जानते नहीं पहचानते नहीं और सीखना नहीं चाहते हैं क्योंकि वह जल्दी-जल्दी काम करना चाहते हैं ।

आज के समय में लोग विद्यालय किताब शिक्षक को उतना महत्व नहीं देते जितना कि अपने आप को देते हैं और अपने आप में भी अपने दिमाग को महत्व नहीं देते हैं दिखाए को महत्व देते हैं दिमाग नहीं देखना है दिखावा पर ख्याल रहता है ।

आप सभी का धन्यवाद कि आप मेरे पॉडकास्ट एपिसोड में आते हैं हमारे चैनल को सब्सक्राइब लाइक कमेंट फॉलो सब्सक्राइब रेटिंग दीजिए अपना समय दीजिए ।