Listen

Description

If we borrowed or rented the Earth from someone else, what would we be doing?

नीचे दिए गए प्रश्नों का हम उत्तर इस पॉडकास्ट एपिसोड में जानेंगे पहचानेंगे ।

→ पृथ्वी को किराए पर लेना क्यों जरूरी था?
→ यह सूचना कितना सही है कि किराएदार घर की देखभाल अच्छे से करेगा?
→ पृथ्वी का मालिक कौन ?
→ धरती का मालिक कौन ?
→ धरती सर्वगुण संपन्न होने के बावजूद हम इसका इस्तेमाल गलत तरीके से क्यों करते हैं और ऐसा क्या हो जाएगा कि हम सही तरीके से धरती का इस्तेमाल करने लगे ?
→ और सामाजिक तत्व के होने के बावजूद हम अपनी पृथ्वी को अच्छे तरीके से कैसे रख सकते हैं? ;क्या करना होगा इसके लिए !
→ मैं ऐसा क्यों कह रहा हूं कि जिस प्रकार एक घर का मालिक होता है वैसे पृथ्वी का भी मलिक होना चाहिए था जो की है पर फिर भी हम उसे पर ध्यान नहीं देते, क्यों ?
→ How would that be any good?
→ ऐसी कौन सी बात हो गई कि यह जरूरी है कि पृथ्वी की देखभाल किराएदार को करना चाहिए था और मालिकों को नजर रखना चाहिए था ?
→ अगर हमने पृथ्वी को किसी और से उधार लिया होता या फिर किराए पर लिया होता तो हम क्या कर रहे होते ?

ज्यादातर यह देखा जाता है कि जो लोग जो इंसान घर को किराए पर लेते हैं वह लोग मलिक की दर से घर को साफ सुथरा रखने हैं किसी भी परिस्थिति में उनका यह कहना होता है कि अगर मलिक ने देख लिया अगर घर के असली मालिक ने देख लिया कि हमने घर को गंदे तरीके से रखा है हमने घर को अच्छे तरीके से नहीं रखा है तो हो सकता है कि हमें घर से बाहर निकाल दिया जाए और फिर हमें कोई घर नहीं देगा उसे मोहल्ले मेंतो इस वजह सेवह आदमी घर को साफ सुथरा रखना है और मुझे भी ऐसा लगता है कि अगर अगर यह धरती किसी का होता और अगर उसे आदमी ने हमें उधार दिया होता किराए पर दिया होता तो शायद हम इसका सही तरीके से इस्तेमाल कर रहे होते और साफ सुथरा कर रहे होते हैं संभाल रहे होते अच्छे तरीके से !

पॉडकास्ट एपिसोड से मैं सभी को यह समझना चाहता हूं कि हमें पृथ्वी का ख्याल क्यों रखना चाहिए हम पृथ्वी का ख्याल क्यों रखेंगे और हमें पृथ्वी का ख्याल रखना क्यों जरूरी समझाना चाहिए ।

आप सभी का स्वागत है इस पॉडकास्ट एपिसोड में आप हमारे पॉडकास्ट एपिसोड को पसंद करेंगे मुझे ऐसा लगता है आप हमारे चैनल को लाइक कमेंट फॉलो सब्सक्राइब शेयर लाइक फाइव स्टार रेटिंग देंगे जरूर ।

धन्यवाद; कि अपना समय आप हमें देते हैं ।