Listen

Description

What do we do in the month of Chaitra; what is new; and how do we celebrate?

हम सभी इस पॉडकास्ट एपिसोड में चैत्र महीना के बारे में जानेंगे क्योंकि हम सब जानते हैंहिंदू पंचांग और विक्रम संवत2082हम लोग इस नए वर्ष में आ चुके हैं और हम लोग अपना नया वर्षमना रहे हैं लोगों को बता रहे हैं लोगों को समझ रहे हैंऔर हमारी यह पूरी कोशिश है किलोग सिर्फ 1 जनवरी कोन्यू ईयर सेलिब्रेट ना करें अगर वह भारतीय हैं तोचैत्र महीना का पहला दिन विवाह सेलिब्रेट करें अच्छे से सेलिब्रेट करें क्योंकि भारत का अनेक राज्य इस दिन को सेलिब्रेट कर रहा होता है अलग-अलग नाम से जहां पर हम एक जगह उगादि के नाम से जानते हैं वहीं दूसरी तरफ विक्रम संवत्सर के नाम से जानते हैं ।

बहुत सारी चीज जो आप सपोर्ट कास्ट एपिसोड में जानेंगे पहचानेंगे ।

आप सभी का मुझसे जुड़ना मुझे बहुत अच्छा लगता है हमारे चैनल को ऐसे ही पसंद कीजिए लाइक कमेंट फॉलो शेयर सब्सक्राइब फाइव स्टार रेटिंग देते रहिए अपना समय दीजिए ।

धन्यवाद !