हर मुश्किल के वक्त हमारा परिवार हमारे साथ रहेगा ऐसा हमें लगता है पर हमेशा ऐसा ही होगा शायद !
चार दीवारों का घर घर नहीं होता अगर उसमें परिवार ना हो उसमें रहने वाले लोग ना हो अगर लोग हैं पर वह हंसी खुशी से नहीं है तो वह घर-घर नहीं है खुश रहिए आबाद रहिए ।
एक परिवार जिसमें एक कई लोग हैं और मुझे जैसा लगता है कि घर का हर एक परिवार हर एक सदस्य एक दूसरे के प्रति प्यार भरी भावना को रखता है परंतु फिलहाल जो देखने को मिल रहा है ऐसा बिल्कुल नहीं रखता वैसे भी आप बाहरी दुनिया में बहुत सारी चीजों को देख सकते हैं जान सकते हैं पहचान सकते हैं परंतु फिलहाल जो दिख रहा है जो हो रहा है वह सही नहीं है वह फिलहाल जो है सही बिल्कुल ही नहीं है ।
मैं तो इससे कुछ ज्यादा ही दूर हूं परंतु हां मैं सभी को कहूंगा कि अगर आप ऐसे कर रहे हैं या फिर आप ऐसी चीजों को देख रहे हैं जान रहे हैं पहचान रहे हैं थोड़ा सा दूर रहिए क्योंकि परिवार जो है ना वह सही होना चाहिए सही अगर नहीं है तो फिर हर एक चीज गलत है सिर्फ चार दीवारों से घर नहीं बनता लोगों से घर बनता है ।
कुछ ऐसी बातें जो कि समाज में देखने को मिलती हैं और फिलहाल एक परिवार जो कि सामने दिख रहा है और मुझे लगता है कि आपको बहुत सारी चीज़ सीखने को मिलेगी जन को मिलेंगे क्योंकि समाज में हो रही गतिविधियों हमारे लिए सबक बनता है ।
आप सभी का धन्यवाद कि आप मेरे इस पॉडकास्ट एपिसोड को सुन रहे हैं हमारे चैनल को लाइक कमेंट शेयर सब्सक्राइब फॉलो फाइव स्टार रेटिंग देते रहिए अपना प्यार अपना समय देते रहिए ।