Enjoy your listening journey.
कहने को तो पिताजी फैमिली फोटो क्लिक कर रहे थे । परंतु उसमें पिताजी खुद नहीं थे ।
उन्होंने अपने बच्चों को उनकी मां के साथ बड़ी-बड़ी अलग-अलग जगह पर बैठ कर फोटो क्लिक तो कर दी परंतु उसे फोटो में खुद नहीं आए ।
आखिर में पांचवी फोटो में बच्चों के कहने पर उन्होंने जैसे तैसे उसे 15 से 20 साल पुरानी कैमरे से एक तस्वीर खींची जिसमें हो सकता है कि उसकी तस्वीर आई हो या नहीं आई हो ।
बाकी की बात आप इस पॉडकास्ट में सुनेंगे और एक प्रश्न का उत्तर भी दीजिए कि आखिर क्यों ? इस बदलती हुई दुनिया में उन्होंने उसे पुराने कैमरे से ही फोटो को क्लिक किया ।
Subscribe to this channel - share with your friends