Listen

Description

अगर कुछ खराब होना होगा तो हो ही जाएगा नहीं तो कोई कुछ भी कर ले कुछ बिगड़ता वाला नहीं है ।

एक बैल जिसकी एक टांग टूटी हुई थी और वह जंगल के पास में गिर पड़ा परंतु फिर भी उसने हिम्मत नहीं हारी और उठ खड़ा हुआ कुछ दिनों में !!

वहीं दूसरी ओर इस जंगल के राजा शेर को जब प्यास लगी तो सिर्फ और सिर्फ इस बेल के दहाड़ सेवह डरकर अपने मंत्रियों और महंतगनों के बीच में जाकर बैठ गया ।और वहीं पर दिन काटने लगा ।

आप सभी लोगों का स्वागत है ; अभिनंदन है । हमारे साथ ऐसे ही बने रहिए और हमें पसंद करते रहिए ।