Listen

Description

Enjoy your listening journey .

जैसे-जैसे हम बड़े होते हैं वैसे-वैसे हमारे ऊपर इतनी तो जिम्मेदारियां ही जाती है ; कि हम यह सोचें कि अब चलो कुछ काम करते हैं कुछ ऐसा काम करते हैं । जिससे पढ़ाई भी चले और थोड़ा पैसा भी कमाया जाए तो कोशिश करते हैं कि पार्ट टाइम जॉब ,वर्क फ्रॉम होम , इंटर्नशिप या फिर कुछ छोटा-मोटा काम कर ले । जिससे थोड़ा पैसा भी कमाया जा सके और पढ़ाई भी हो जाए । तो आप यहां पर यह जानेंगे कि ; मैं क्या किया है और मैं किस प्रकार अपने आप को प्रेजेंट करता हूं । लोगों के सामने भले ही मैं अभी तक कोई पैसा कमाया नहीं है पिछले एक-दो सालों में पर कोशिश है ;और बहुत कुछ सीखने को भी मिला है और बहुत कुछ मैं अभी जानता भी हूं ; तो कुछ नहीं है । मेरे पास एक्सपीरियंस - अनुभव है ; और मुझे पता है कि क्या करना है

Just send your support; enjoy my episode, Follow me, subscribe me, comment and share please .