Listen

Description

अगर जीविका चलाने की बात ही है तो जीवित रहने वाला हर व्यक्ति हर जानवर हर पक्षी अपनी जीविका किसी न किसी प्रकार चला ही रहता है।

परंतु मान सम्मान पाकर जिनकी जीविका चल रही हो वहां अच्छा है या फिर अपमान में जो मन समझा रहा हो वह सही है ।

पेट भरने के लिए तो जानवर पक्षी और अनेक जीव जंतु किसी न किसी प्रकार अपना पेट भर ही लेते हैं परंतु अगर मान सम्मान की बात है उसे शायद कभी-कभी उन जीव जंतुओं को रोटी तोड़कर भागना भी पड़ता है क्योंकि डर है कहीं कुछ हो ना जाए ।