हमारे आसपास ऐसे कई सारे लोग होते हैं जिनको अपनी सुंदर ना होने पर बहुत दुख होता है और फिर इतने सारे वह हमेशा दुखी रहते हैं। उन्हें इस बात से फर्क नहीं पड़ता कि उनके अंदर क्या अच्छाई है, उन्हें बस इसी बात का गम सताता रहता है कि उनके अंदर यह कमी है। तो बस ऐसे ही लोगों के लिए मेरा ये पहला podcast जो शायद आप लोगों को पसंद आए। इसे सुनने के बाद पक्काआप लोग समझ जाएंगे कि अपनी सुंदरता या कुरूपता के प्रति आपकी सोच कितनी गलत है।
Become a supporter of this podcast: https://www.spreaker.com/podcast/hindi-song-review--6416263/support.