Look for any podcast host, guest or anyone
Showing episodes and shows of

Story Time - By Keshav Shukla

Shows

Mentality Podcast2024-09-2831 minDaily Bruin Podcasts2024-09-2619 minMentality Podcast2024-08-3144 minप्रेरक प्रसंग हमारे संग2021-10-1311 minप्रेरक प्रसंग हमारे संग
प्रेरक प्रसंग हमारे संगयदि राम सा संघर्ष होसह ली कितनी यातनाकर्तव्य सर्वोपरि रखात्याग, शील, संकल्प कोजिस तरह जीवित रखा..बोलो कहाँ तक टिक सकोगे ?यदि राम सा संघर्ष हो..कल मुकुट जिस पर साजना थाअब उसे सबकुछ त्यागना था..निर्णयों के द्वन्द से,एक बालपन का सामना था..वचन भी था थामना,आदेश भी था मानना..तब इस तरह सोचो स्वयं कोधर्म पर तुम रख सकोगे ?बोलो,कहाँ तक टिक सकोगे ?यदि राम सा संघर्ष हो..प्रजा तो बस राम की थीदुनिया उसे तो जप रही थी..वचन ही था तोड़ देताधर्म ही था छोड़ देता..पर पीढ़िया क्या सीख लेंगी..राम की चिंता यही थी..हो छिन रहा एक क्षण में सबकुछसोचो एक क्षण..क्या करोगे ?बोलो कहाँ तक टिक सकोगे ?यदि राम सा संघर्ष हो..केवट न जाने क्या किया थासौभाग्य जो उसको मिला थाराम से ही तारने कोराम से ही लड़ गया था..कुल वंश उसके तर रहे थेसब राम अर्पण कर रहे थे..जब सबकुछ हो बिखरा हुआतुम सहज कब तक रह सकोगे..?बोलो कहाँ तक टिक सकोगे ?यदि राम सा संघर्ष हो..है याद वो घटना तुम्हे ?जब राम थे वनवास में..सिया थी हर ली गईथा कौन उनके साथ में..कुटी जब सूनी पड़ी थीदो भाई और विपदा बड़ी थी..बोलो ऐसे मोड़ पर,तुम धैर्य कब तक रख सकोगे...?बोलो कहाँ तक टिक सकोगे ?यदि राम सा संघर्ष हो..!!वह तो स्वयं भगवान थापर कहाँ उसमे मान था ..किरदार भी ऐसा चुना,जिसमें सिर्फ़ बलिदान था..मर्यादा के प्राण थेरघुवंश के अभिमान थे ..श्री राम के अध्याय सेएक पृष्ठ हासिल कर सकोगे..?बोलो कहाँ तक टिक सकोगे ?यदि राम सा संघर्ष हो...व्यथा इतनी ही नही हैकथा इतनी ही नही है..कुछ शब्द उनको पूर्ण कर देराम वो गाथा नही है...जब तपे संघर्ष में,तब हुए उत्कर्ष में..क्या तुम भी ऐसी प्रेरणापीढ़ियों के बन सकोगे..?बोलो कहाँ तक तुम टिक सकोगे ?यदि राम सा संघर्ष हो....-kavi sandeep dwivedi
2021-08-2703 minप्रेरक प्रसंग हमारे संग2021-03-1112 minप्रेरक प्रसंग हमारे संग2021-01-1718 minप्रेरक प्रसंग हमारे संग2021-01-0602 minप्रेरक प्रसंग हमारे संग2021-01-0204 minप्रेरक प्रसंग हमारे संग2020-12-3103 minप्रेरक प्रसंग हमारे संग2020-12-2903 minप्रेरक प्रसंग हमारे संग2020-12-2803 minप्रेरक प्रसंग हमारे संग2020-12-2704 minप्रेरक प्रसंग हमारे संग2020-12-2700 min