Look for any podcast host, guest or anyone
Showing episodes and shows of

Social@workmob.com (Sushmita Singha, Workmob)

Shows

WorkmobWorkmobJournalism से की career की शानदार शुरुआत।आज है Udaipur Tales की Co-founder। Sushmita Singha की कहानीसुनिए उदयपुर टेल्स की को-फाउंडर सुष्मिता सिंघा की अद्भुत कहानी। आपको बतादें पटना में जन्मी सुष्मिता वर्तमान में उदयपुर में रह रही है और जल संरक्षण एवं स्वच्छता के क्षेत्र में भी बेहतरीन कार्य कर रही हैं।अगर बात करें इनकी शैक्षणिक योग्यताओं की, तो आपको बतादें इन्होंने अंग्रेजी साहित्य में स्नातक किया है और ये एम.ए. में योग्यता धारक हैं। आपको बतादें सुष्मिता को पहला प्यार हमेशा से लेखन रहा है। लेखन के इसी जुनून को आगे बढ़ाते हुए ये एक पत्रकार बनना चाहती थीं, जबकि इनके पिता की ख़्वाहिश थी कि ये आईएएस ऑफिसर बने। हालाँकि ये अपने फैसले पर टिकी रही और एक रिपोर्टर के रूप में हिंदुस्तान टाइम्स में शामिल हो गई। कुछ समय बाद इन्होंने विज्ञापन के क्षेत्र में अपनी रुचि विकसित की और फिर पटना में एक विज्ञापन-एजेंसी बनाई। इनका दावा है कि इनकी कंपनी बिहार की शीर्ष विज्ञापन कंपनियों में से एक बन गई। सुष्मिता की सफलता का मंत्र है कड़ी मेहनत और आत्मविश्वास। जी हाँ इन्हीं गुणों को अपने अंदर समाहित कर ये आगे बढ़ी और सफलता का ये मुकाम हासिल किया है। पूरी कहानी पढ़ें https://stories.workmob.com/sushmita-singha-arts-entertainment वर्कमोब द्वारा #मेरीकहानी कार्यक्रम के माध्यम से एक नयी पहल शुरू की गयी है जिसके ज़रिये हर कोई छोटे बड़े बिज़नेस ओनर्स अपनी प्रेरक कहानियों को यहाँ सभी के साथ साझा कर सकते है। क्योंकि हर शख्स की कहानी में है वो बात जो जीवन को बदलकर एक नयी दिशा दिखाएगी, और ज़िन्दगी में ले आएगी आशा की एक नयी चमकती किरण। #बनाओअपनीपहचान #प्रेरककहानियाँ #उदयपुरटेल्स #सुष्मितासिंघा #जलसंरक्षण #स्वच्छता #लेखन #आईएएसऑफिसर #रिपोर्टर जानिए वर्कमोब के बारे में: जुड़िये वर्कमोब पर अपनी कहानी साझा करने और प्रेरणादायक कहानियाँ देखने के लिए। ये एक ऐसा मंच है जहां आप पेशेवरों, लघु व्यापारियों, उद्यमियों और सामाजिक कार्यकर्ताओं की वीडियो कहानियां देख सकते हैं और दूसरों को प्रेरित करने के लिए अपनी व्यक्तिगत और व्यावसायिक कहानी सभी के साथ साझा कर सकते हैं। आपकी कहानी में लोगों को आशा देने, प्रेरणा देने और दूसरों का जीवन बदलने में मदद करने की एक अद्भुत क्षमता है। यह 100% मुफ़्त है। इस लिंक पर क्लिक करें और देखें प्रेरक कहानियां https://stories.workmob.com/हमारे ऐप्प को डाउनलोड करें: Android: https://play.google.com/store/apps/details?id=com.workmob iOS: https://apps.apple.com/in/app/workmob/id901802570   2023-02-0129 min